ETV Bharat / state

देवली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू, भामाशाह ने 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए - 6 oxygen concentrators were given

देवली कस्बे में कोरोना संकट से लड़ने के लिए लगातार भामाशाह अपना सहयोग दे रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को समाजसेवी भामाशाह एवं जनसेवा समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने जनता को 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए हैं.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू, 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए,  देवली टोंक समाचार , Oxygen concentrator bank started , socialist gave oxygen concentrator
समाजसेवी ने दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
author img

By

Published : May 7, 2021, 5:25 PM IST

देवली (टोंक). कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने और पीड़ित रोगियों के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए समाजसेवी भामाशाह एवं जनसेवा समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने जनता को 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए हैं. शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा के मुख्य आतिथ्य में तहसील परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए. कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र गुप्ता, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

पढ़ें: अलवर में होने लगी ऑक्सीजन की कमी, निजी अस्पताल ने मरीजों को भर्ती करने से किया मना

नवल मंगल ने बताया कि जनसेवा समिति की देखरेख में शहर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक स्थापित किया गया है. जहां से पीड़ित रोगियों को उक्त कंसंट्रेटर मदद के लिए दिया जाएगा. इसे काम में लेने के बाद पुनः समिति को सुपुर्द करना होगा. देवली में आधा दर्जन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हर समय ऑक्सीजन से जूझ रहे रोगियों के लिए देवली में तैयार रहेंगे. इस मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष घीसालाल टेलर, समिति के अभिषेक मंगल, चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी, राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे.

मेस के रसोइये की पुलिसकर्मियों ने की आर्थिक सहायता

बिजयनगर (अजमेर). रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत कोरोना काल में बिजयनगर पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है, मानवीय सहायता कर सामाजिक सरोकार निभा रहे बिजयनगर थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा मय टीम ने अपने सामाजिक सरोकार निभाते हुए थाने के मेस में खाना बनाने का कार्य करने वाले शंकर की आर्थिक सहायता की. बिजयनगर पुलिस कर्मियों ने अपना नैतिक फर्ज निभाते हुए शंकर को 56 हजार 100 रुपये की नकद राशि इकट्ठे करके उस की आर्थिक सहायता की. शंकर ने थानाधिकारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया है. थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा ने कहा कि ऐसे संकट के समय हमें जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए.

देवली (टोंक). कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने और पीड़ित रोगियों के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए समाजसेवी भामाशाह एवं जनसेवा समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने जनता को 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए हैं. शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा के मुख्य आतिथ्य में तहसील परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए. कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र गुप्ता, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

पढ़ें: अलवर में होने लगी ऑक्सीजन की कमी, निजी अस्पताल ने मरीजों को भर्ती करने से किया मना

नवल मंगल ने बताया कि जनसेवा समिति की देखरेख में शहर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक स्थापित किया गया है. जहां से पीड़ित रोगियों को उक्त कंसंट्रेटर मदद के लिए दिया जाएगा. इसे काम में लेने के बाद पुनः समिति को सुपुर्द करना होगा. देवली में आधा दर्जन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हर समय ऑक्सीजन से जूझ रहे रोगियों के लिए देवली में तैयार रहेंगे. इस मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष घीसालाल टेलर, समिति के अभिषेक मंगल, चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी, राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे.

मेस के रसोइये की पुलिसकर्मियों ने की आर्थिक सहायता

बिजयनगर (अजमेर). रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत कोरोना काल में बिजयनगर पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है, मानवीय सहायता कर सामाजिक सरोकार निभा रहे बिजयनगर थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा मय टीम ने अपने सामाजिक सरोकार निभाते हुए थाने के मेस में खाना बनाने का कार्य करने वाले शंकर की आर्थिक सहायता की. बिजयनगर पुलिस कर्मियों ने अपना नैतिक फर्ज निभाते हुए शंकर को 56 हजार 100 रुपये की नकद राशि इकट्ठे करके उस की आर्थिक सहायता की. शंकर ने थानाधिकारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया है. थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा ने कहा कि ऐसे संकट के समय हमें जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.