निवाई (टोंक). राजस्थान सरपंच संघ ब्लॉक निवाई के तत्वाधान में बुधवार को ग्राम पंचायत सरपंचों ने धरना देकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. संघ के अध्यक्ष हनुमान मीणा ने बताया कि एसएफसी और एफएफसी की राशि ग्राम पंचायतों को जारी करने और छठें राज्य वित्त आयोग के गठन होने तक विशेष पैकेज की घोषणा करने सहित विभिन्न मांगों के लिए प्रधान रामवतार लांगडी, उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा और विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
इससे पूर्व सरपंचों ने पंचायत समिति परिसर में धरना दिया. सरपंचों ने ज्ञापन से अवगत कराया कि 2934.31 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत जारी होने के बाद भी वर्ष 2019-20 की राशि ग्राम पंचायतों को जारी नहीं की जा रही है जिससे प्रदेश के सरपंचों में भारी आक्रोश है. छठें वित्त आयोग के गठन नहीं होने से राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली राशि की संभावनाएं समाप्त हो गई है.
आगामी बजट में ग्राम पंचायतों के लिए 5 हजार करोड़ रुपयों का विशेष पैकेज की घोषणा की जाए. विकास का पैसा नहीं मिलने से विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं. सरपंच संघ की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार विकास कार्य के लिए पैसा दें. सरपंच संघ ने पंचायत समिति में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. अन्यथा सरपंच मार्च में विधानसभा का घेराव करेगें.
पढ़ें- राज्य सरकार के खिलाफ सरपंचों का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर प्रधान रामअवतार लंगडी ने भी सरपंच संघ के धरने का समर्थन किया. धरना और ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सरपंच पृथ्वीराज मीणा, बजरंगलाल बैरवा सहित कई सरपंच शामिल थे.