टोंक. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम के सभी प्रयास जारी है. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपने विधायक मद से 3 करोड़ रुपये की राशि टोंक विधानसभा क्षेत्र के 18 से 44 साल तक के युवाओं के कोविड वैक्सीन खरीद के लिए स्वीकृत की है. पायलट की इस अनुशंसा पर कांग्रेस के टोंक जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पायलट का आभार व्यक्त किया है.
इससे पहले पायलट टोंक जिले के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के लिए भी विधायक मद से राशि दे चुके हैं. टोंक आकर पायलट ने जिला कलेक्टर और अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया था कि कोरोना मरीजों को पूरे समय इलाज मिलना चाहिए.
![tonk news, सचिन पायलट, कोरोना वैक्सीनेशन, Letter to CM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_11052021225335_1105f_1620753815_220.jpg)
वहीं, टोंक में सचिन पायलट की पहल पर मंगलवार से ऑक्सीजन युक्त 50 बेड का नया कोविड केयर वार्ड भी शुरू हो चुका है. साथ ही वैक्सीन के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर सचिन पायलट ने एक नई पहल की है. कोरोना संकट में ये अन्य विधायकों और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायक कदम है.