टोंक. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को टोंक के भरनी में सरपंचों के सम्मान समारोह के साथ भरनी सरपंच के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान पायलट ने ग्रामीण विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने देने की बात कही. उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी भी मौजूद रहे.
इस दौरान मंच पर सचिन की मुलाकात एक पढ़े-लिखे सरपंच आईआईटी पास शुभम मीणा से हुई. जिससे पायलट बहुत प्रभावित हुए. इस अवसर पर पायलट ने कहा, कि यह अच्छा संकेत है, कि पढ़े-लिखे नौजवान सरपंच सेवा और गांव की तस्वीर बदलने राजनीति में आ रहे हैं.
पायलट का भरनी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पायलट ने कहा, कि सरपंच के लिए कोई बजट नहीं होता है. विकास के लिए उन्हें सरकार खूब देती है. हम सबकी जिम्मेदारी है, कि गांव के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं. इस अवसर पर भरनी सरपंच मुकेश मीणा ने पदभार भी ग्रहण किया. वहीं नवनिर्वाचित सरपंचों का सचिन पायलट की ओर से सम्मान भी किया गया.
यह भी पढे़ं : SPECIAL: कहीं इतिहास के पन्नों में दम न तोड़ दे बूंदी का RTDC होटल, 3 सालों से है बंद
सचिन पायलट टोंक से विधायक हैं. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद टोंक जिला अवैध बजरी खनन के लिए सबसे ज्यादा बदनाम है. ऐसे में सचिन पायलट के दौरे के समय भी निवाई में बजरी डंपर की टक्कर से एक पिता-पुत्री की मौत हो गई और जमकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा हुआ. जब पायलट से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, कि अवैध बजरी खनन पर जल्द रोक लगाई जाएगी और किसी भी सूरत में बजरी का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.