टोंक. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर टोंक जिले में निशुल्क मेडिसिन हेल्प लाइन शुरू की है. जिसके माध्यम से लोगों को कोरोना की दवाइयां फ्री में उपलब्ध करवाई जाएंगी. 4 विधानसभाओं में 7 मेडिकल स्टोरों पर दवाइयां मिलेंगी. जहां कोई भी मरीज डॉक्टर की पर्ची और अपना पहचान पत्र दिखाकर दवाइयां ले सकेगा.
पढ़ें: पायलट खेमे के विधायकों की मांग पर गोविंद डोटासरा की खरी-खरी, सुनें किसके लिए क्या कहा
सचिन पायलट शुक्रवार को टोंक पहुंचे. उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ कोरोना की हालातों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पायलट ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी पुण्यतिथि पर आम लोगों की सहायता करने की अपील की. और पूरे जिले में कोरोना की निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने की बात कही. उनकी एक टीम ट्वीटर पर भी कोरोना में लोगों की मदद कर रही है.
हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर पायलट का बयान
गुड़ामालानी से कांग्रेस के विधायक हेमाराम चौधरी ने 18 मई को इस्तीफा दे दिया था. हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उनका इस्तीफा देना चिंता का विषय है. चौधरी पायलट गुट के नेता हैं. उनके इस्तीफे के बाद राजस्थान कांग्रेस में उठापटक की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है.