टोंक. कोविड केयर सआदत अस्पताल टोंक के लिये चिकित्सीय उपकरण खरीदने के लिए विधायक सचिन पायलट ने अपने विधायक कोटे से 1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. पायलट के पिछले टोंक दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोंक अस्पताल में उपकरणों की मांग की थी.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधायक सचिन पायलट के द्वारा अपने विधायक मद से कोरोना मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आये, इसके लिए सीआरपी, ड़ी-डायमर, आईएल 6 जेसी जांच मशीन एवं नये बेड, आईसीयू उपकरण सहित अन्य कई चिकित्सा उपकरण सआदत अस्पताल को देने की स्वीकृति जारी की है.
यह भी पढ़ें- मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा, परिवहन मंत्री ने दिए संकेत
पायलट द्वारा 1 करोड़ राशि की स्वीकृति जारी करने पर सभापति अली अहमद, सऊद सईदी, सुनील बंसल, दिनेश चौरासिया, हंसराज गाता, रामसिंह मुकुल, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खालिद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका बैरवा आदि ने सचिन पायलट का आभार व्यक्त किया.