ETV Bharat / state

टोंक : युवक की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप

टोंक जिले के नगर फोर्ट थाना क्षेत्र में युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर से गिरकर मौत होने की बात कही है.

युवक की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा
author img

By

Published : May 29, 2019, 5:19 PM IST

टोंक. जिले के नगर फोर्ट थाना क्षेत्र में युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. सूचना पर देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा, एडिशनल एसपी और उनियारा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की. इस दौरान मृतक के परिजनों ने 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आरोपी पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने और थाने का संपूर्ण स्टाफ बदलकर पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की.

युवक की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप

पुलिस के अनुसार मृतक भजनलाल मीणा ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी लेकर जा रहा था. इस दौरान पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते में ट्रैक्टर भगा ले जाने लगा. इस दौरान नियंत्रण बिगड़ने पर ट्रैक्टर से गिरकर उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों ने पुलिस की मारपीट के कारण मौत होने की बात कही. जिसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी देने के साथ ही थाना स्टाफ को लाइन हाजिर कर न्यायिक जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर विधायक हरीश मीणा, एएसपी और उनियारा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की. वहीं विधायक और अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों और परिजनों से उनकी मांगों को पूरा करने और मामले में न्यायिक जांच कराने का आश्वासन दिया.

टोंक. जिले के नगर फोर्ट थाना क्षेत्र में युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. सूचना पर देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा, एडिशनल एसपी और उनियारा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की. इस दौरान मृतक के परिजनों ने 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आरोपी पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने और थाने का संपूर्ण स्टाफ बदलकर पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की.

युवक की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप

पुलिस के अनुसार मृतक भजनलाल मीणा ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी लेकर जा रहा था. इस दौरान पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते में ट्रैक्टर भगा ले जाने लगा. इस दौरान नियंत्रण बिगड़ने पर ट्रैक्टर से गिरकर उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों ने पुलिस की मारपीट के कारण मौत होने की बात कही. जिसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी देने के साथ ही थाना स्टाफ को लाइन हाजिर कर न्यायिक जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर विधायक हरीश मीणा, एएसपी और उनियारा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की. वहीं विधायक और अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों और परिजनों से उनकी मांगों को पूरा करने और मामले में न्यायिक जांच कराने का आश्वासन दिया.

Intro:नॉट- इस खबर के विजुअल FTP पर भेज दिये हैं।

युवक की मौत पर हंगामा पुलिस पर मारपीट का आरोप...

एंकर- टोंक जिले के नगर फोर्ट थाना क्षेत्र में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जहां पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर शव लेने से इंकार कर दिया और सूचना पर अपनी सरकार में पूर्व डीजीपी राजस्थान पुलिस और देवली-उनियारा विधायक हरीशचंद्र मीणा भी नगरकोट में धरने पर जा बैठे और परिजनों की मांगों पर प्रशासन से वार्ता की इस मामले में परिजनों के अनुसार मृतक भजन लाल मीणा की मौत पुलिस वालों की मारपीट से हुई है वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की मौत तेज गति ट्रैक्टर भगाने के दौरान ट्रैक्टर से गिरने से हुई है और इसी बात को लेकर परिजनों ने विधायक की मौजूदगी में अपनी मांगों के साथ धरना दिया, यह घटना उनियारा थाना क्षेत्र की है पर नगरफोर्ट क्षेत्र में परिजनों का धरना जारी है। वही देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं।


Body:वीओ- टोंक जिले में बजरी का अवैध खनन और परिवहन अब पुलिस और पब्लिक दोनों के लिए कई मायनों में मुसीबत बना हुआ है जहां एक ओर टोंक पुलिस बजरी खनन मामले में बजरी माफियाओं से मिलीभगत के आरोपों से घिरी हुई है वहीं दूसरी और आमजन में बजरी माफियाओं का खौफ नजर आता है तो जब भी पुलिस कार्रवाई करने जाती है अब टोंक जिले में बजरी माफिया भी पुलिस खनिज विभाग पर भी हमला करने और अपने वाहन भागने से नहीं चूकते उनियारा क्षेत्र में घटी यह घटना की कहानी भी बजरी खनन से जुड़ी नजर आती है पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक भजनलाल मीणा ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी लेकर जा रहा था और पुलिस को देखकर रास्ते में ही बजरी खाली करके के कच्चे रास्तों में ट्रैक्टर को भगा ले जाने के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ जाने के ट्रैक्टर से गिरकर उसकी मौत हुई, वहीं विधायक हरीश मीणा की मौजूदगी में परिजनों ने भजन लाल मीणा की मौत के लिए पुलिस की मारपीट को जिम्मेदार मानते हुए कहा है कि उसकी मौत पुलिस की मारपीट से हुई है और यही कारण है कि परिजन शव के पोस्टमार्टम से पहले 500000 की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही न्यायिक जांच की मांग और थाना स्टाफ को लाइन हाजिर करने की मांग उठी है।

वीओ-02- मृतक के परिजनों के द्वारा यह है उनकी प्रमुख मांगे, हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए मृतक के आश्रितों को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए,मृतक के परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए,जो पुलिसकर्मी इस हत्या में लिप्त हैं उन्हें प्रभाव से निलंबित किया जाए,संबंधित थाने के संपूर्ण स्टाफ को बदला जाए,पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की जाए।


Conclusion:फाइनल वीओ- वहीं परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश के बाद धरने पर बैठने और विधायक हरीश चंद्र मीणा के धरना स्थल पर पहुंचने पर धरना स्थल पर एडिशनल एसपी और उनियारा तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और समझाइश और वार्ता के दौर के बीच अधिकारियों और विधायक ने घटनास्थल पर जाकर मौका भी देखा है अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर प्रशासन और पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही अमल में लाता है फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द करने को लेकर वार्ता का दौर जारी।

रविश टेलर

टोंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.