टोंक. जिले के नगर फोर्ट थाना क्षेत्र में युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. सूचना पर देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा, एडिशनल एसपी और उनियारा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की. इस दौरान मृतक के परिजनों ने 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आरोपी पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने और थाने का संपूर्ण स्टाफ बदलकर पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की.
पुलिस के अनुसार मृतक भजनलाल मीणा ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी लेकर जा रहा था. इस दौरान पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते में ट्रैक्टर भगा ले जाने लगा. इस दौरान नियंत्रण बिगड़ने पर ट्रैक्टर से गिरकर उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों ने पुलिस की मारपीट के कारण मौत होने की बात कही. जिसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी देने के साथ ही थाना स्टाफ को लाइन हाजिर कर न्यायिक जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर विधायक हरीश मीणा, एएसपी और उनियारा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की. वहीं विधायक और अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों और परिजनों से उनकी मांगों को पूरा करने और मामले में न्यायिक जांच कराने का आश्वासन दिया.