टोंक. जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर दो ट्रेलर की भिड़ंत (Road Accident in Tonk) हो गई. भिड़ंत के बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग (Fire broke out after two trailers collided) गई. हादसे में 2 लोग जिंदा जल गए और एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर बनास से बजरी लेकर जयपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान जूनिया मोड़ पर खड़े दूसरे ट्रेलर से टकरा गया. इसके बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग गई. हादसे में दो लोग जिंदा जल गए और एक गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही घायल को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें- Road Accident in Alwar: रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत, 20 से अधिक लोग घायल
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा दिया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.