देवली (टोंक). जिले में राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा की ओर से कर्मचारियों के सकल वेतन से 1 दिन का वेतन राज्य सरकार की ओर से कटौती करने पर अध्यापकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.
तहसील राजेश प्रजापत ने बताया कि प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद स्वर्णकार की अगुवाई में शिक्षकों ने बैठक आयोजित की. जिसके बाद सरकार की ओर से बिना शिक्षकों की सहमति के मार्च 2020 में वेतन काटने का पुरजोर विरोध किया गया.
साथ ही शिक्षकों की ओर से मार्च का स्थगित वेतन देने हेतु मांग की गई है. तहसील अध्यक्ष परशुराम जाट ने प्रतिमाह एक दिन की कटौती तत्काल बंद करके एनपीएस के स्थान पर ओपी एस लागू करने के आदेश दिए हैं. साथ ही ग्रीष्म अवकाश में किए गए कार्य के बदले पी.एल जोड़ने के आदेश जारी किए हैं.
साथ ही उन्होंने अन्य मांगों को लेकर सरकार को आग्रह किया है कि कर्मचारियों की मांगों पर तुरंत निर्णय लिया जाए. अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो निरंतर प्रदेश स्तर तक आंदोलन बड़े पैमाने पर जारी रहेगा.
पढ़ें: बाड़मेरः भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जाट, सुरेंद्र सिंह नरुका, रामनिवास गुर्जर ने वेतन विसंगति दूर करने, प्रोबेशन पूर्ण करने वाले कार्मिकों के स्थायीकरण, वेतन नियमितीकरण के आदेश जारी करने की मांग की है. इस दौरान कमलेश मीणा, ताराचंद प्रजापत, भंवर वैष्णव,शिशुपाल जाट सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.