ETV Bharat / state

परिवार में मौत पर सांत्वना देने आए लोगों को पौधे भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - टोंक में लांबा गांव

कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए दुनिया भर में अनेक नवाचार हो रहे हैं. ऐसा ही एक नवाचार टोंक जिले की ग्राम पंचायत लांबा में देखने को मिला. प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित संगठन श्री कल्पतरु संस्थान के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा का निधन तीन दिन पहले हो गया था. बुधवार को उनके परिजनों को ढांढस बंधाने आए लोगों को पौधों का वितरण किया गया.

plantation in Lamba village, plant distribution in Lamba village
परिवार में मौत पर सांत्वना देने आए लोगों को पौधे भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
author img

By

Published : May 26, 2021, 12:21 PM IST

टोंक. जिले के लाम्बा गांव के रहने वाले प्रकृति व पर्यावरण प्रेमी विष्णु लाम्बा वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और पेड़ लगाओ जीवन बचाओ की उनकी मुहिम के फलस्वरूप वह पिछले कई सालों से राजस्थान में लाखों पेड़ लगा चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण काल में विपरीत हालातों में भी वह इस मुहिम को एक नवाचार से चला रहे हैं. अपने घर में अपने अपने बड़े पिताजी की मौत के बाद वह घर आकर सांत्वना देने वालों को पौधे भेंट कर प्रकृति और बचाने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते नजर आ रहे हैं.

कोरोना जैसी वैश्विक मानवीय आपदा के चलते प्राणवायु ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने और कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दुनिया भर में अनेक नवाचार हो रहे हैं. ऐसा ही एक नवाचार टोंक जिले की ग्राम पंचायत लांबा में देखने को मिला. प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित संगठन श्री कल्पतरु संस्थान के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा का निधन तीन दिन पहले हो गया था. आज उनके परिजनों को ढांढस बंधाने आए लोगों को ऐसे पौधों का वितरण किया गया, जो कोरोना के संक्रमण से बचाव में सहायक हैं और ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाते हैं.

पढ़ें- दुधमुंहे बच्चे के लिए सोनू सूद ने जोधपुर भेजा एंफेमिल मिल्क, मां है कोरोना पॉजिटिव

संस्थान के सचिव कुश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, मालपुरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष गालव, नरेश बंसल जैसे अनेक लोगों को पौधा भेंट करके श्रद्धांजलि दी गई.

हेमंत लाम्बा ने बताया कि वे प्रति वर्ष अपने पिता की स्मृति में पौधारोपण कर उनके संरक्षण की व्यवस्था भी करेंगे. ग्राम पंचायत लांबा के सरपंच कैलाश तिवाडी ने बताया कि पौधारोपण के लिए राजकीय विद्यालय का खेल मैदान सुनिश्चित किया है और वे आगामी जुलाई माह में बड़े स्तर पर पौधारोपण करके उसे नेताजी को समर्पित किया जाएगा.
कोरोना को हराने के लिए गांव में भी जागरूकता देखने को मिली. गांव में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क इत्यादि का तो ध्यान रखा ही, साथ ही किसी तरह के बड़े श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नहीं करके सांकेतिक रूप से मानवता के लिए संदेश देने का प्रयास किया.

टोंक. जिले के लाम्बा गांव के रहने वाले प्रकृति व पर्यावरण प्रेमी विष्णु लाम्बा वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और पेड़ लगाओ जीवन बचाओ की उनकी मुहिम के फलस्वरूप वह पिछले कई सालों से राजस्थान में लाखों पेड़ लगा चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण काल में विपरीत हालातों में भी वह इस मुहिम को एक नवाचार से चला रहे हैं. अपने घर में अपने अपने बड़े पिताजी की मौत के बाद वह घर आकर सांत्वना देने वालों को पौधे भेंट कर प्रकृति और बचाने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते नजर आ रहे हैं.

कोरोना जैसी वैश्विक मानवीय आपदा के चलते प्राणवायु ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने और कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दुनिया भर में अनेक नवाचार हो रहे हैं. ऐसा ही एक नवाचार टोंक जिले की ग्राम पंचायत लांबा में देखने को मिला. प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित संगठन श्री कल्पतरु संस्थान के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा का निधन तीन दिन पहले हो गया था. आज उनके परिजनों को ढांढस बंधाने आए लोगों को ऐसे पौधों का वितरण किया गया, जो कोरोना के संक्रमण से बचाव में सहायक हैं और ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाते हैं.

पढ़ें- दुधमुंहे बच्चे के लिए सोनू सूद ने जोधपुर भेजा एंफेमिल मिल्क, मां है कोरोना पॉजिटिव

संस्थान के सचिव कुश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, मालपुरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष गालव, नरेश बंसल जैसे अनेक लोगों को पौधा भेंट करके श्रद्धांजलि दी गई.

हेमंत लाम्बा ने बताया कि वे प्रति वर्ष अपने पिता की स्मृति में पौधारोपण कर उनके संरक्षण की व्यवस्था भी करेंगे. ग्राम पंचायत लांबा के सरपंच कैलाश तिवाडी ने बताया कि पौधारोपण के लिए राजकीय विद्यालय का खेल मैदान सुनिश्चित किया है और वे आगामी जुलाई माह में बड़े स्तर पर पौधारोपण करके उसे नेताजी को समर्पित किया जाएगा.
कोरोना को हराने के लिए गांव में भी जागरूकता देखने को मिली. गांव में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क इत्यादि का तो ध्यान रखा ही, साथ ही किसी तरह के बड़े श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नहीं करके सांकेतिक रूप से मानवता के लिए संदेश देने का प्रयास किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.