ETV Bharat / state

लॉकडाउन में क्रिकेट खेल रहे 7 लड़कों को पुलिस ने पकड़ा, क्ववारंटाइन सेंटर भेजा

पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रे़ट के पास क्रिकेट खेल रहे कुछ लड़कों को मंगलवार को पकड़ लिया और उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया है.

लॉकडाउन में क्रिकेट, 7 लड़कों को पुलिस ने पकड़ा, क्ववारंटाइन सेंटर भेजा, Cricket in lockdown,  Police caught 7 boys,  Quarantine Center sent
लॉकडाउन में क्रिकेट खेल रहे लड़कों को पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 3:52 PM IST

टोंक. जिला मुख्यालय कलेक्ट्रे़ट के पास लॉकडाउन के दौरान कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. पुलिस ने कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने के मामले में 7 लड़कों को पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है. जबकि मैदान खुला होने के कारण कई लड़के भाग गए. पुलिस अब इनका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि वह लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लॉकडाउन में क्रिकेट खेल रहे लड़कों को पुलिस ने पकड़ा

टोंक कलेक्ट्रेट से सटे एक मैदान पर दो थानों की पुलिस और ट्रैफिक के जवानों को देखकर एक बार तो लोग सकते में आ गए कि आखिर हुआ क्या है. फिर माजरा समझ आया कि कलेक्ट्रेट के पास ही कुछ लड़के लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए क्रिकेट खेल रहे थे.ऐसे में पुलिस ने मैदान पहुंचकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया और 7 लड़कों को पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया. वहीं कई लड़के इस दौरान भाग गए. डीएसपी चन्द्रसिंह रावत ने कहा कि पुलिस को क्रिकेट खेलते हुए कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने की सूचना मिली थी जिस पर यह कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: एमडीएम रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रकरण: नर्सेज बोले हमे फसाया जा रहा..रसूखदारों को बचाया जा रहा

टोंक में लॉकडाउन के दौरान पिछले कुछ दिनों में भले ही कोरोना के आंकड़े कम हुए हों लेकिन पिछले अनुभवों से जिला प्रशासन और पुलिस लापरवाही करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है. क्योंकि अप्रैल माह के अंत मे जैसे हालात प्रदेश और देश की तरह टोंक में बने थे, वह बहुत पीड़ादायक थे. ऐसे में लॉकडॉउन के बीच क्रिकेट खेलकर लॉकडाउन के खुले उल्लंघन पर पुलिस की यह कार्रवाई एक संदेश भी है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है तो लापरवाही न करें.

पढ़ें: उदयपुर : जिला कलेक्टर का कोटड़ा दौरा, ग्रामीण क्षेत्रों में लिया चिकित्सा सेवाओं का जायजा

गाइ़डलाइन के उल्लंघन पर दो दुकानें सीज

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा की भीमगंज थाना पुलिस ने शहर के पुराने इलाके बड़ा मंदिर क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किए हैं.पुलिस ने इस मामले में कई दुकानों को सीज करने के लिए एसडीएम ओम प्रभा से निवेदन किया है. इस पर एसडीएम के निर्देश के बाद दुकानों को अग्रिम आदेश तक सीज किया गया है. वहीं पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी डिटेन कर 1 कार जब्त की है.

भीलवाड़ा में दुकानें की गई सीज

भीमगंज थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के पुराने इलाके के बड़ा मंदिर क्षेत्र में राशन की दुकानें खुली हुईं थीं और वहां से ग्राहक खरीदारी कर रहे थे. इस दौरान दुकानदार गाइड लाइन का भी उल्लंघन कर रहे थे. इस पर चार दुकानों का चालान बनाया गया और कई दुकानों को सीज करने के लिए एसडीएम से निवेदन किया गया. मौके पर से दो व्यक्तियों को भी डिटेन किया गया है और वहां से एक कार जब्त की गई है. थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने यह भी कहा कि पुलिस की ओर से आगे भी गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर ऐसी कार्रवाई होगी.

टोंक. जिला मुख्यालय कलेक्ट्रे़ट के पास लॉकडाउन के दौरान कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. पुलिस ने कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने के मामले में 7 लड़कों को पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है. जबकि मैदान खुला होने के कारण कई लड़के भाग गए. पुलिस अब इनका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि वह लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लॉकडाउन में क्रिकेट खेल रहे लड़कों को पुलिस ने पकड़ा

टोंक कलेक्ट्रेट से सटे एक मैदान पर दो थानों की पुलिस और ट्रैफिक के जवानों को देखकर एक बार तो लोग सकते में आ गए कि आखिर हुआ क्या है. फिर माजरा समझ आया कि कलेक्ट्रेट के पास ही कुछ लड़के लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए क्रिकेट खेल रहे थे.ऐसे में पुलिस ने मैदान पहुंचकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया और 7 लड़कों को पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया. वहीं कई लड़के इस दौरान भाग गए. डीएसपी चन्द्रसिंह रावत ने कहा कि पुलिस को क्रिकेट खेलते हुए कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने की सूचना मिली थी जिस पर यह कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: एमडीएम रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रकरण: नर्सेज बोले हमे फसाया जा रहा..रसूखदारों को बचाया जा रहा

टोंक में लॉकडाउन के दौरान पिछले कुछ दिनों में भले ही कोरोना के आंकड़े कम हुए हों लेकिन पिछले अनुभवों से जिला प्रशासन और पुलिस लापरवाही करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है. क्योंकि अप्रैल माह के अंत मे जैसे हालात प्रदेश और देश की तरह टोंक में बने थे, वह बहुत पीड़ादायक थे. ऐसे में लॉकडॉउन के बीच क्रिकेट खेलकर लॉकडाउन के खुले उल्लंघन पर पुलिस की यह कार्रवाई एक संदेश भी है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है तो लापरवाही न करें.

पढ़ें: उदयपुर : जिला कलेक्टर का कोटड़ा दौरा, ग्रामीण क्षेत्रों में लिया चिकित्सा सेवाओं का जायजा

गाइ़डलाइन के उल्लंघन पर दो दुकानें सीज

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा की भीमगंज थाना पुलिस ने शहर के पुराने इलाके बड़ा मंदिर क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किए हैं.पुलिस ने इस मामले में कई दुकानों को सीज करने के लिए एसडीएम ओम प्रभा से निवेदन किया है. इस पर एसडीएम के निर्देश के बाद दुकानों को अग्रिम आदेश तक सीज किया गया है. वहीं पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी डिटेन कर 1 कार जब्त की है.

भीलवाड़ा में दुकानें की गई सीज

भीमगंज थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के पुराने इलाके के बड़ा मंदिर क्षेत्र में राशन की दुकानें खुली हुईं थीं और वहां से ग्राहक खरीदारी कर रहे थे. इस दौरान दुकानदार गाइड लाइन का भी उल्लंघन कर रहे थे. इस पर चार दुकानों का चालान बनाया गया और कई दुकानों को सीज करने के लिए एसडीएम से निवेदन किया गया. मौके पर से दो व्यक्तियों को भी डिटेन किया गया है और वहां से एक कार जब्त की गई है. थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने यह भी कहा कि पुलिस की ओर से आगे भी गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर ऐसी कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.