ETV Bharat / state

टोंक: आबकारी पुलिस ने कार से बरामद की 10 पेटी शराब, कार चालक फरार

देवली के दूनी में आबकारी पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से अवैध शराब की 10 पेटी बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग बीस हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार और शराब की पेटी जब्त कर ली है.

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 10:28 PM IST

अवैध शराब, Deoli news, tonk local news, आबकारी पुलिस
अवैध शराब की 10 पेटी बरामद

देवली (टोंक).आबकारी पुलिस ने दूनी कस्बे के घाड़ रोड पर नाकेबंदी के दौरान एक कार से अवैध शराब की 10 पेटी बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. वहीं मौके से कार चालक फरार हो गया.

अवैध शराब की 10 पेटी बरामद

आबकारी थाने के प्रहराधिकारी पूरन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दूनी के घाड़ रोड पर एक कार में अवैध शराब भरकर ले जाया जा रहा है. जिस पर आबकारी थाना पुलिस जाब्ते के साथ दूनी के घाड़ रोड पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार जब्त कर ली. वहीं आबकारी पुलिस को देखकर कार चालक दूनी निवासी अशोक कुमार मेवाड़ा मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें. प्याज ने बिगाड़ दिया थाली का 'स्वाद', दाम ने 120 का आंकड़ा किया पार

पुलिस ने अवैध शराब से भरी कार को जब्त कर लिया. आबकारी पुलिस ने कार की तलाशी ली. जिसपर कार में देशी शराब की 10 पेटी मिली. वहीं जब्त की गई शराब की कीमत लगभग बीस हजार रुपए बताई जा रही है.

देवली (टोंक).आबकारी पुलिस ने दूनी कस्बे के घाड़ रोड पर नाकेबंदी के दौरान एक कार से अवैध शराब की 10 पेटी बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. वहीं मौके से कार चालक फरार हो गया.

अवैध शराब की 10 पेटी बरामद

आबकारी थाने के प्रहराधिकारी पूरन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दूनी के घाड़ रोड पर एक कार में अवैध शराब भरकर ले जाया जा रहा है. जिस पर आबकारी थाना पुलिस जाब्ते के साथ दूनी के घाड़ रोड पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार जब्त कर ली. वहीं आबकारी पुलिस को देखकर कार चालक दूनी निवासी अशोक कुमार मेवाड़ा मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें. प्याज ने बिगाड़ दिया थाली का 'स्वाद', दाम ने 120 का आंकड़ा किया पार

पुलिस ने अवैध शराब से भरी कार को जब्त कर लिया. आबकारी पुलिस ने कार की तलाशी ली. जिसपर कार में देशी शराब की 10 पेटी मिली. वहीं जब्त की गई शराब की कीमत लगभग बीस हजार रुपए बताई जा रही है.

Intro:Body:अवैध देसी शराब जप्त
टोंक जिले के देवली में आबकारी थाना देवली के द्वारा दूनी कस्बे के घाड रोड पर आबकारी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक कार से अवैध शराब की 10 पेटी व कार को जप्त किया।
आबकारी थाने के प्रहराधिकारी पूरन सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार जानकारी प्राप्त हुई की दूनी के घाड़ रोड पर एक कार के द्वारा अवैध शराब भरकर उसका परिवहन किया जा रहा है जिस पर पर आबकारी थाना पुलिस मय जाप्ते के दूनी के घाड़ रोड पहुंची
घाड़ रोड़ पर नाकेबंदी के दौरान सामने से आ रही आरजे 14-1428 आती हुई नजर आई,आबकारी पुलिस को देखकर कार चालक दूनी निवासी अशोक कुमार मेवाड़ा मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया।
आबकारी पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में देसी शराब घुंगरू ब्रांड से भरी 10 पेटी रखी हुई मिली।
इस पर कार्यवाही करते हुए आबकारी थाना पुलिस ने अवैध देसी शराब की पेटियां व कार को जप्त कर लिया देवली आबकारी थाना लाया गया।
अवैध देसी शराब की अनुमानित कीमत लगभग बीस हजार बताई जा रही है कार्यवाही के दौरान महावीर प्रसाद, हरचंदा,नन्द लाल व रामकरन मौजूद रहे।

ईटीवी भारत टोंक के देवली से कमलेश कुमार वैष्णव की रिपोर्ट
बाईट-पूरन सिंह प्रहराधिकारी आबकारी विभाग देवलीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.