टोंक. कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अस्पताल से लेकर घरों और गांवों में भी अब हालात बिगड़ रहे है. इसको लेकर नई गाइडलाइन में पुलिस ने तय किया है कि वह अब सख्ती से पेश आएगी और आज जिला कलेक्टर खुद पुलिस जाब्ते के साथ शहर में फ्लैग मार्च करने निकले और माइक पर जनता के नाम संदेश दिया. सोमवार की सुबह से पुलिस बिना कारण सड़क पर आने वालों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन करना शुरू करेगी. व्यापार महासंघ और किराना व्यापार संघ व जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी खाद्य पदार्थों की बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के होम डिलीवरी की जाएगी.
पढ़ें: श्रीगंगानगर : रायसिंहनगर में रेड अलर्ट जन अनुशासन को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
भरतपुर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
राज्य सरकार द्वारा 17 मई 2021 तक घोषित महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना के लिए रविवार को पुलिस एवं प्रशासन ने भरतपुर शहर में फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अब सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ही परचून एवं किराना की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है.
श्रीगंगानगर में पुलिस का फ्लैग मार्च
सोमवार से राज्य सरकार के निर्देश पर रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू हो रहा है. इसी के तहत रविवार को प्रशासन ने रायसिंहनगर में फ्लैग मार्च निकाला.