टोंक. जिले के मालपुरा तहसील से विशेष समुदाय का पलायन का मामला राज्यपाल तक पहुंच गया है. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने नेतृत्व में राज्यपाल को आज ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में समुदाय विशेष परिवारों के पलायन को रोकने की मांग की गई है.
दरअसल राज्यपाल कलराज मिश्र से शनिवार को राजभवन में सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती, टोंक सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, मालपुरा के विधायक कन्हैयालाल चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान, अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला महामंत्री विष्णु कुमार शर्मा और बूंदी के जिला प्रभारी नरेश बंसल ने मुलाकात की. इन सबने मालपुरा में 'जमीन जिहाद' से भयभीत होकर हिन्दू और जैन समुदाय के परिवारों के पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने के संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में कहा गया कि मालपुरा से 600 से 800 हिन्दू परिवारों के यहां से पलायन करने और लोगों को प्रशासन के डराने धमकाने और उनके विरुद्ध राष्ट्रद्रोह के साथ सद्भाव बिगाड़ने वाले मुकदमे दर्ज करने की धमकियां दी जा रहीं हैं. ऐसे में यह परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है. ऐसे में इन परिवारों को सुरक्षा का माहौल देने के साथ इनके पलायन की रोक के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. राज्यपाल मिश्र ने ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजकर घटना के संबंध में सूचित समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पिछले दिनों कुछ विशेष समुदाय के पलायन के मामले को लेकर बीजेपी के नेता लगातार सरकार पर आरोप लगाते हैं. आरोपी लग रहा है कि वहां का प्रशासन इन परिवारों को धमका रहा है. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक कमेटी भी बनाई थी और उस कमेटी ने वहां जाकर पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार की. माना जा रहा है कि रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसमें जो सामने आया उसी आशंका को लेकर आज राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन दिया गया है.