टोंक. पूर्व उप मुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट आज अपने दौरे के दूसरे दिन जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के आउटडोर में मरीजों और उनके परिजनों की समस्याएं सुनीं, जिला कलेक्टर के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण करने गए पायलट को आउटडोर में पर काफी संख्या में मरीज डॉक्टर का इंतजार करते मिले.
पायलट के पहुंचने के करीब 10 मिनट बाद अस्पताल के पीएमओ खेमराज बंसीवाल वहां पहुंचे तो पायलट ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. इसके बाद पायलट अग्निशमन केंद्र स्थित नगर परिषद सभागार पहुंचे जहां उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से बनाए गए मकानों के पट्टों और विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत लोन के लाभार्थियों को वितरित किए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों व गांव के संग अभियान के तहत की जा रही व्यवस्थाओं से वंचित वर्ग को अधिकार मिलेंगे. खाद की किल्लत पर भी उन्होंने एक-दो दिन में आपूर्ति पूरी तरह से बहाल करने की बात कही. उन्होंने रीट परीक्षा को लेकर सरकार पर लग रहे आरोपों पर कहा कि इस मामले में जांच चल रही है. इसकी तह तक जाकर ही इसके बारे में कोई खुलासा हो पायेगा.
देश प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सचिन पायलट ने आमजन से सचेत रहने और गाइड लाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले डेढ़ साल में कोरोना प्रबंधन के दौरान व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया है. त्यौहार के सीजन में आम लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना होगा और सचेत रहना होगा.
प्रदेश में मौसमी बीमारियों और डेंगू के बढ़ते मामलों पर उन्होंने सफाई व्यवस्था और छिड़काव आदि पर जोर देने की बात कही. इसके अलावा नगर परिषद की ओर से घर-घर पट्टा वितरण और पट्टा प्रमाण पत्र पर लाभार्थी की फोटो लगाने की व्यवस्था की प्रशंसा की. वहीं सीवरेज और पेयजल लाइन के धीमे काम पर उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विकास कार्यों पर असर पड़ा है, अब हालात सुधर रहे हैं.