टोंक. ज़िला मुख्यालय पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही निवाई और झिलाय में चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जिले के अधिकारियों के साथ ही मेडिकल ऑफिसर के साथ वार्डों में मौजूद सुविधाओ की समीक्षा की.
महाजन के अचानक टोंक के इस दौरे को कोरोना की तीसरी लहर ओर बच्चों पर उसके असर जैसी आशंकाओं को लेकर राज्य सरकार की संभावित तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. सिद्धार्थ महाजन ने कलेक्टर के साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी साझा की. जिले में जारी डोर टू डोर सर्वे को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
महाजन ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका को लेकर जिले में व्यवस्थाओं की जानकारी ली. दूसरी लहर में रही कमियों को लेकर तीसरी लहर के आशंका में ग्राम पंचायत स्तर तक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही तीसरी लहर में बच्चों सुरक्षा को लेकर चिकित्सा अधिकारियों से बातचीत कर दिशा निर्देश दिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियों पर चर्चा की.
निवाई में सांसद जौनापुरिया का दौरा
निवाई में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया शनिवार को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का दौरा किया. कोविड को लेकर बीसीएमओ डॉ शैलेंद्र सिंह चौधरी और चिकित्सा प्रभारी डॉ केके विजय से विभिन्न की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. सांसद जौनापुरिया ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति, कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन की वर्तमान स्थिति, सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सांसद ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तीसरी लहर के लिए बच्चों के लिए बनाए गए वार्ड निरीक्षण किया.