टोंक. जिले के निवाई उपखंड क्षेत्र के झिलाई गांव में एक 24 वर्षीय विवाहिता ने सुसाइड कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.
वहीं, मामले में मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बुधवार शाम को मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों से सूचना मिली की अपने कमरे में विवाहिता ने सुसाइड कर ली है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया.
इसके बाद पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल निवाई की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि मामले में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. मृतका के पिता ने रिपोर्ट में बताया है कि शादी के एक साल बाद से ही उसका दामाद उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. साथ ही दहेज की भी मांग करता था. उन्होंने बताया कि 25 मई को विवाहिता ने अपने जीजाजी को फोन कर बताया था कि उसके सास, ससुर और पति उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.
पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.