टोंक. भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में शिकार हुए लोग शेखावाटी में स्थित खाटूश्याम जी के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसा श्रद्धालुओं की जीप में ट्रेलर के टक्कर मारने से होना बताया जा रहा है. हादसे के शिकार लोग मध्य प्रदेश के जीरापुर जिले के रहने वाले हैं और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार रात करीब दो से ढाई बजे के बीच नेशनल हाईवे- 52 पर टोंक मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके में हुआ है. सभी मृतक मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुरा गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग रात करीब साढ़े नौ बजे खाटूश्यामजी से रवाना हुए थे. यह परिवार एक बड़ी सवारी जीप में सवार था. रास्ते में टोंक के पास एक पुलिया पर श्रद्धालुओं की इस जीप को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे जीप पुलिया की दीवार और ट्रेलर के बीच में फंस गई.
हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में चार पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. जीप का चालक बच गया, लेकिन वह भी फरार बताया जा रहा है. हादसे की सूचना पर एसपी ओमप्रकाश, एडीएम सुखराम खोखर, डीएसपी चन्द्रसिंह रावत सहित टोंक सर्किल के सभी थानाधिकारी और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलो को निकलवाया. अस्पताल पहुंचने के बाद घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रैफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक कार में कुल 14 लोग सवार थे. मरने हादसे में 3 साल की एक बच्ची सुरक्षित बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: गेंहू से भरा ट्रोला पलटने से 2 घायल, आधे घंटे तक फंसे खलासी को क्रेन की मदद से निकाला गया बाहर
हम आपको बता दें मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले जीरापुर गांव से खाटू श्याम जी पदयात्रा में ललित और पवन सोनी का परिवार पैदल रवाना हुया था. मंगलवार को खाटूश्यामजी के दर्शन करने के बादसाढ़े आठ बजे रवाना होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. सुबह टोंक स्थित पक्का बंधा क्षेत्र में एक होटल पर खाना-पीने के लिए भी रुके थे लेकिन थोड़ी दूर जाकर मजार वाली पुलिया पर हादसा हो गया. फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जिनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाकर शवों को सुपुर्द किया जाएगा.