टोंक. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आत्मनिर्भर भारत का मूलमंत्र दिया था. इसी कड़ी में टोंक के 16 वर्षीय जतिन खत्री ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे सभी को उन पर गर्व है. मोदी के अभियान से प्रभावित होकर जतिन ने Whatsapp की तर्ज पर WhatsIN नाम से एक स्वदेशी मोबाइल ऐप बनाया है. अब जतिन की यह इच्छा है कि वह पीएम मोदी से मुलाकात करे, जिससे वे अपनी मन की बात उनसे कर सके.
बता दें कि जतिन के द्वारा बनाया गया स्वदेशी मैसेंजर एप WhatsIN पूरी तरह बनकर तैयार है. इसको लेकर जतिन का कहना है कि इसमें कई अलग फीचर, अच्छी वीडियो क्वॉलिटी के साथ डाटा भी सुरक्षित है. जतिन की इस कामयाबी पर खुद टोंक जिला कलेक्टर ने उन्हें अपने पास बुलाकर बधाई दी और उन्हें प्रशंसा पत्र भी सौंपा.
पढ़ें- टोंक में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर प्रशासन अलर्ट
जतिन के जीवन पर एक नजर
जतिन खत्री को बचपन से ही कुछ अलग करने का शौक रहा है. वह 13 साल की उम्र से ही कम्प्यूटर का दीवाना रहा और घर पर भी घरवालों से छिपकर कुछ अलग करता रहा. इसके चलते टोंक शहर के प्रतिभावान 16 वर्षीय बालक जतिन खत्री ने प्रचलित मैसेंजर ऐप में श्रेष्ठ मैसेंजर ऐप बनाया और उसका नाम WhatsIN दिया. इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
क्या है विशेषताएं
यह ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी है और निःशुल्क भी है. इसे ऑपरेट करना बिल्कुल ही सरल है. इसमें वीडियो या वाइस कॉल के लिए इसकी पिक्चर या वाइस क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है. इसमें चैटिंग और कॉलिंग की निजता बनी रहती है. कोई उसे देख और सुन नहीं सकता. इसमें अनगिनत लोगों के साथ ग्रुप बनाया जा सकता है. देश-दुनिया में प्रचलित ऐप Whatsapp की ही भांति इस ऐप से भी प्राप्त फोटो और वीडियो बिना अनुमति के फोन स्टोरेज में नहीं जाते. जिससे ना ही फोन का स्टोरेज फुल होता है और ना ही फोन के परफॉर्मेंस पर कोई फर्क पड़ता है. इसके साथ ही इसमें और भी कई लाभकारी फीचर्स मौजूद है.