देवली (टोंक). एक तरफ जहां पूरे देश भर में सीएए और एनआरसी के विरोध में हिंसात्मक प्रदर्शन किए जा रहे है. तो वहीं टोंक के देवली में विश्व हिन्दू परिषद और स्वजातीय समाज के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली. यह रैली बंगाली कालोनी स्थित माताजी के मंदिर से निकाली गई.
रैली में सैंकड़ों युवाओं के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी डीजे की धुन पर नाचते गाते मुख्य मार्गों से होते हुए देवली उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंचे. जहां नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में भारत सरकार की तरफ से नागरिक संशोधन एक्ट लागू किए जाने का समर्थन करते हुए एनआरसी भी लागू करने की मांग की.
पढ़ेंः टोंक: आबकारी पुलिस ने कार से बरामद की 10 पेटी शराब, कार चालक फरार
इसके साथ ही भारत के अलग-अलग शहरों में लोगों कि तरफ से किये जा रहे दंगे, प्रदर्शन और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की पहचान करनी चाहिए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की. कार्यकर्ताओं ने सरकारी संपत्ति और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति जप्त कर पैसे वसूल कर पीड़ितों को दिलवाने की भी मांग की है.
पढ़ेंः टोंक में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के द्वितीय बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित
इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजमहल गांव में एक बावड़ी पर किये जा रहे निर्माण को रुकवाया जाए. साथ ही दूनी पुलिस की तरफ से बेवजह उमाकांत वैष्णव को गिरफ्तार करने का विरोध भी जताया. इस दौरान विहिप के जिला सहमंत्री जसवंत सिंह चौहान, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रमेश जिंदल, संघ चालक लक्ष्मी कांत वैष्णव, प्रचारक सहदेव सिंह, यज्ञेश दाधीच, अजयसिंह शक्तावत सहित कई जने मौजूद थे.