ETV Bharat / state

विदेश से टोंक के फ्रंट लाइन वॉरियर्स के लिए पहुंची मदद

author img

By

Published : May 9, 2021, 11:02 PM IST

कतर देश से टोंक के फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के मदद के लिए रविवार को पहुंची.क़तर चैरिटी ने लाखों रुपयों के मेडिकल किट तैयार करवाए हैं जिनका वितरण आज रविवार से शुरू हुआ.

कतर से पहुंची मदद,  टोंक फ्रंट लाइन वॉरियर्स को मेडिकल किट, Help arrived from qatar,  Tonk Front Line Warriors Medical Kit
कतर से पहुंची टीम ने टोंक फ्रंट लाइन वॉरियर्स को बांटी मेडिकल किट

टोंक. जिले में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैला है और इन हालातों में ह्युमन डेवलपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने आम लोगों की मदद के साथ ही फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए कदम बढ़ाए और आमिर सिद्दीकी साहब ने देश के साथ विदेशों तक मदद के लिए पैगाम भेजा. उनके प्रयासों की बदौलत विदेश से क़तर चैरिटी ने लाखों रुपयों के मेडिकल किट तैयार करवाए हैं जिनका वितरण आज रविवार से शुरू हुआ. फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए बढ़े हाथ निश्चित ही इन मुश्किल हालातों में हौसला भी बढ़ाएंगे.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 17921 नए मरीज, 159 लोगों की मौत, रिकवर हुए 16,880

आमिर सिद्दीकी ने बताया कि हमने इन मुश्किल हालातों में कतर चैरिटी से संपर्क किया था और उन्होंने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं जो मानवता की मिसाल है. आने वाले वक्त में मदद का यह सिलसिला आगे निरन्तर जारी रखने के हम ओर बेहतर प्रयास करेंगे. इन दिनों देश कोरोना महामारी के चलते बहुत ही नाज़ुक हालात से गुज़र रहा है. मेडिकल, पुलिस सहित सभी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स अपने घर-परिवार छोड़कर मरीजों और आम जनता की सेवा में जुटे हैं. कतर चैरिटी की टीम मुश्किल हालातों में लोगों की मदद के लिए टोंक पंहुची है.

पढ़ें: CM गहलोत की PM मोदी को सलाह, कहा- पूरे देश में एकरूपता के साथ लागू करें लॉकडाउन

देश में इन नाज़ुक हालातों में मदद को अपना फर्ज समझते हुए मानवता की सेवा के लिए क़तर चैरिटी ने टोंक में ह्युमन डेवलपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर इस मुश्किल समय में हज़ारों की तादाद में लाखों रुपयों की मेडिकल किट जिनमें 4 हजार सैनिटाइज़र, 2 हजार हैंडवाश, 2 हजार डेटॉल साबुन, 21 सो ग्लब्स, 10 हजार डिस्पोजल मास्क, 2 हजार N-95 मास्क का वितरण आज टोंक जिला मुख्यालय पर सआदत अस्पताल, कलेक्ट्रेट, पुलिस के साथ शुरू किया और जिला प्रशासन के साथ टोंक की अवाम ने मदद की इस पहल की खुले दिल से तारीफ की है.

टोंक में आज समाजसेवी आमिर सिद्दीकी ने फ्रंट लाइन वर्कर्स की मदद के लिए इस अभियान की शुरुआत की. अपनी टीम के साथ टोंक शहर के सभी फ्रंट लाइन वर्कर कोरोना योद्धाओं को 1 हजार मेडिकल किट बांट गई. वह सआदत अस्पताल, एसपी ऑफिस , पीएमओ ऑफिस, नगर परिषद, कलेक्ट्रेट, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस सहित कई जगह पर शहर में यह मेडिकल किट बाटी गई हैं.

टोंक. जिले में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैला है और इन हालातों में ह्युमन डेवलपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने आम लोगों की मदद के साथ ही फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए कदम बढ़ाए और आमिर सिद्दीकी साहब ने देश के साथ विदेशों तक मदद के लिए पैगाम भेजा. उनके प्रयासों की बदौलत विदेश से क़तर चैरिटी ने लाखों रुपयों के मेडिकल किट तैयार करवाए हैं जिनका वितरण आज रविवार से शुरू हुआ. फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए बढ़े हाथ निश्चित ही इन मुश्किल हालातों में हौसला भी बढ़ाएंगे.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 17921 नए मरीज, 159 लोगों की मौत, रिकवर हुए 16,880

आमिर सिद्दीकी ने बताया कि हमने इन मुश्किल हालातों में कतर चैरिटी से संपर्क किया था और उन्होंने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं जो मानवता की मिसाल है. आने वाले वक्त में मदद का यह सिलसिला आगे निरन्तर जारी रखने के हम ओर बेहतर प्रयास करेंगे. इन दिनों देश कोरोना महामारी के चलते बहुत ही नाज़ुक हालात से गुज़र रहा है. मेडिकल, पुलिस सहित सभी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स अपने घर-परिवार छोड़कर मरीजों और आम जनता की सेवा में जुटे हैं. कतर चैरिटी की टीम मुश्किल हालातों में लोगों की मदद के लिए टोंक पंहुची है.

पढ़ें: CM गहलोत की PM मोदी को सलाह, कहा- पूरे देश में एकरूपता के साथ लागू करें लॉकडाउन

देश में इन नाज़ुक हालातों में मदद को अपना फर्ज समझते हुए मानवता की सेवा के लिए क़तर चैरिटी ने टोंक में ह्युमन डेवलपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर इस मुश्किल समय में हज़ारों की तादाद में लाखों रुपयों की मेडिकल किट जिनमें 4 हजार सैनिटाइज़र, 2 हजार हैंडवाश, 2 हजार डेटॉल साबुन, 21 सो ग्लब्स, 10 हजार डिस्पोजल मास्क, 2 हजार N-95 मास्क का वितरण आज टोंक जिला मुख्यालय पर सआदत अस्पताल, कलेक्ट्रेट, पुलिस के साथ शुरू किया और जिला प्रशासन के साथ टोंक की अवाम ने मदद की इस पहल की खुले दिल से तारीफ की है.

टोंक में आज समाजसेवी आमिर सिद्दीकी ने फ्रंट लाइन वर्कर्स की मदद के लिए इस अभियान की शुरुआत की. अपनी टीम के साथ टोंक शहर के सभी फ्रंट लाइन वर्कर कोरोना योद्धाओं को 1 हजार मेडिकल किट बांट गई. वह सआदत अस्पताल, एसपी ऑफिस , पीएमओ ऑफिस, नगर परिषद, कलेक्ट्रेट, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस सहित कई जगह पर शहर में यह मेडिकल किट बाटी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.