टोंक. जिले में गुर्जर समाज के अराध्य देव देवनारायण भगवान के जन्मदिवस पर टोंक में शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जो पुरानी टोंक क्षेत्र के हीरा चैक से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए सांड बाबा मन्दिर पहुंची. यहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ. भगवान देवनारायण की शोभायात्रा पर गुर्जर समाज ने जगह-जगह स्वागत किया. साथ ही भगवान देवनारायण की शोभायात्रा में महिलाएं और पुरूष भजनों पर नृत्य करते दिखाई दिए. वहीं, शनिवार की शाम को देवनारायण जयंती के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.
टोंक जिला मुख्यालय के सांड बाबा धर्मशाला समिति की ओर से भगवान देवनारायण के 1108वीं जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत शनिवार की दोपहर को गूर्जर समाज के धर्मबंधुओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसमें छः घुड़ सवार सहित सैंकड़ों की संख्या मे गुर्जर समाज के लोग मौजूद थे. यहां शोभायात्रा में महिलाएं देवनारायण भगवान के भजनों पर नृत्य करती दिखाई दी.
पढ़ें- टोंकः तहसीलदार और कांग्रेसी नेताओं के बीच विवाद, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाये आरोप
बताया जाता है कि भगवान देवनारायण का जन्म कमल के फूल में हुआ था. भगवान देवनारायण की निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह गुर्जर समाज की ओर से स्वागत किया गया. भगवान देवनारायण की जयंती पर हर साल गुर्जर भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकालते हैं.