देवली (टोंक). सदर बाजार के एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे कपड़े की गांठे, दो स्कूटी और इनवर्टर बैटरी जलकर खाक हो गई. आग लगने से करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
देवली के बावड़ी के बालाजी के सामने बने कटले में कपड़े के थोक व्यापारी बंसीलाल कृष्ण मुरारी की दुकान में आग लग गई. आग सवेरे 7:00 बजे लगी. जिसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिसमें कपड़े की गांठे, दो स्कूटी और इनवर्टर बैटरी जलकर खाक हो गई. जिससे लाखों का कपड़ा जल गया. दुकान मालिक महेंद्र मंगल ने बताया कि वह दुकानें के ऊपर ही रहता है. जिससे जल्दी ही परिवार वालों को आग का पता चल गया और आग पर काबू पा लिया, नही तो करोड़ों का नुकसान हो सकता था
यह भी पढ़ें. जैसलमेर: NH- 11 पर पोकरण के पास बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
दुकान मालिक ने बताया कि सवेरे उठकर में 7:00 बजे घूमने गया हुआ था, पीछे से शॉर्ट सर्किट के कारण मेरी दुकान में आग लग गई. बेटी ने फोन कर सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और घर से पानी के टैंकर से आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया गया. वहीं इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.