ETV Bharat / state

देवली नगरपालिका मंडल की साधारण सभा का हुआ आयोजन, 31.63 लाख का बजट पारित - Deoli Municipal Board

टोंक की देवली नगरपालिका मंडल की साधारण सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में साल 2020-21 के संशोधित अनुमान और साल 2021-22 के बजट अनुमोदन पर विचार विमर्श, भूखण्ड नीलामी पर विचार विमर्श, घुमन्तु जाति परिवारों को भूखण्ड आवंटन पर विचार विमर्श और विकास कार्यों पर विचार विमर्श कर प्रस्तावों पर चर्चा की गई.

टोंक की ताजा हिंदी खबरें, Deoli Municipal Board
देवली नगरपालिका मंडल की साधारण सभा का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:12 AM IST

देवली (टोंक). देवली नगरपालिका मंडल की साधारण सभा का आयोजन किया गया. उक्त बैठक में साल 2020-21 के संशोधित अनुमान और साल 2021-22 के बजट अनुमोदन पर विचार विमर्श, भूखण्ड नीलामी पर विचार विमर्श, घुमन्तु जाति परिवारों को भूखण्ड आवंटन पर विचार विमर्श और विकास कार्यों पर विचार विमर्श कर प्रस्तावों पर चर्चा की गई.

इस दौरान भाजपा पार्षद छाया चौधरी, संजय सिंघल और मेघा शर्मा की ओर से भूखण्ड नीलामी के प्रस्ताव का विरोध किया तो पार्षद लोकेश लक्षकार प्रतिपक्ष पूछा की पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पालिका की आय के स्रोत बताएं और कहा कि पिछले बोर्ड ने करोड़ों के भूखण्ड लाखों बेच दिए तब विरोध क्यों नहीं किया गया.

पढ़ें- टोंक: श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के हुए 25 वर्ष हुए पूरे, तीन दिवसीय आयोजन

हंगामा बढ़ता देख वरिष्ठ पार्षद सत्यनारायण सरसड़ी ने प्रतिपक्ष के विरोध को दर्ज कर लेने का सुझाव देते हुए बैठक की कार्रवाई जारी रखनें का सुझाव दिया. नगरपालिका मण्डल देवली की ओर से विस्तृत चर्चा करते हुए साल 2020-21 के संशोधित अनुमान 3023.40 लाख और साल 2021-22 के लिए 3163.26 लाख का बजट अनुमोदित किया गया.

ये प्रस्ताव पारित हुए

महाराणा प्रताप आवासीय योजना, टैगोर नगर, जहाजपुर रोड गौरव पथ पर स्थित भूखण्डों और ममता सर्किल और अम्बेडकर सर्किल स्थित कॉम्पलेक्स को विक्रय किए जाने का निर्णय का प्रस्ताव 22 और 3 पक्ष से लिया गया. घुमन्तु जातियों और सिकलीघर, छाबड़ीवाले और अन्य परिवारों को भूखण्ड आवंटन के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. जिस पर पार्षद दुर्गेश नन्दन साहू ने कहा कि जिसको भी बसाए उन्हें सम्मानित तरीके से बसाएं और पार्षद कुंदन नथेया ने कहा कि हम जिस पार्टी से आते हैं वो घर उजाड़ने वाली नहीं बल्कि घर बसाने वाली है. इसलिए विपक्ष इसकी चिंता ना करे. इसके साथ ही भाजपा पार्षद संजय सिंघल ने मांग की कि शहर में भी परिवार है जो 20-25 सालों बिना घर रह रहे हैं उन्हें भी पालिका भूखण्ड आवंटन करें.

विकास कार्यों के संबंध में निम्न प्रस्ताव लिए गए - वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर नाली निर्माण और मरम्मत कार्य, वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर क्रॉस लोहे की झाली निर्माण कार्य, वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य, वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर फेरो कवर लगाने का कार्य, भारत पेट्रोल पम्प के कोने से चर्च रोड की और इन्टरलॉकिंग ब्लॉक लगाने का कार्य, राजकीय चिकित्सालय से बीसलपुर कॉलोनी मुख्य द्वार की ओर इन्टरलॉकिंग ब्लॉक लगाने का कार्य, सी.आई.एस.एफ. मुख्य द्वार से जयपुर रोड (राजकीय महाविद्यालय के सामने) की ओर डामरीकरण कार्य, वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर डामरीकरण सडक मरम्मत कार्य, गणेश रोड मोक्षधाम में टीनशेड और विकास कार्य, अटल उद्यान के पीछे शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, नगरपालिका कार्यालय मुख्य द्वार का सौन्दर्यकरण और रेलिंग कार्य, वार्ड सं. 03 में स्थित सामुदायिक भवन विस्तार और टीनशेड कार्य, कोटा रोड स्थित बैरवा समाज मोक्षधाम में विकास कार्य, नगरपालिका मण्डल के निर्वाचित सदस्यों के साईन बोर्ड लगाने का कार्य, बस स्टेण्ड का जीर्णोद्धार, विभिन्न वार्डों के लिए कचरा पात्र (डस्टबीन), विभिन्न वार्डों में शेष एल.ई.डी. लाईट लगाना, बस स्टैण्ड से लेकर छतरी चौराहा तक डिवाइडर और रेलिंग कार्य, भरतपुर हाऊस के पास शहीद स्मारक, बस स्टैण्ड चुंगी नाका से विनोद धुवाला वाले तक नाला निर्माण, वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर सी.सी.रोड निर्माण सहित विकास कार्यों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.

अधिशाषी अधिकारी ने आगामी कार्य योजना में बताया कि जयपुर चुंगी नाका से दोलता मोड फोरलेन की चौडाई बढाते हुए डामरीकरण, डिवाईडर कार्य मय रोड लाईट, इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प से चिन्ताहरण बालाजी तक की चौडाई बढाते हुए डामरीकरण, डिवाईडर कार्य मय रोड लाईट, अटल उद्यान के पीछे शिव मंदिर के पास बेडमिंटन कोर्ट निर्माण, सब्जी मण्डी का जीर्णोद्धार, खेल मैदान हेतु डी.पी.आर तैयार करवाने का निर्णय लिया गया. मोरला चौराहे से जहाजपुर चुंगी नाका तक, गणेश रोड तिराहा से अग्रसेन स्कूल तक और एजेन्सी शमशान रोड अजमेर बाईपास तक मार्ग कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग से हस्तान्तरण करवाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद पालिका अध्यक्ष नेमीचन्द जैन की ओर से सभी पार्षदों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी वार्डों में समानरूप से बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये जाने का विश्वास दिलाया.

पढ़ें- उपचुनाव से पहले कांग्रेस में दिखी एकजुटता लेकिन भाजपा की पिक्चर अभी है बाकी...

बैठक के अन्त में उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल, तहसीलदार सर्वेश्वर निंबार्क ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देवली उपस्थित हुए. उनकी ओर से सदन को जानकारी दी गई कि राज्य सरकार की ओर से 01 मार्च, 2021 से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड-19 के वैक्शिनेशन के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवली में प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होने की जानकारी दी.

देवली (टोंक). देवली नगरपालिका मंडल की साधारण सभा का आयोजन किया गया. उक्त बैठक में साल 2020-21 के संशोधित अनुमान और साल 2021-22 के बजट अनुमोदन पर विचार विमर्श, भूखण्ड नीलामी पर विचार विमर्श, घुमन्तु जाति परिवारों को भूखण्ड आवंटन पर विचार विमर्श और विकास कार्यों पर विचार विमर्श कर प्रस्तावों पर चर्चा की गई.

इस दौरान भाजपा पार्षद छाया चौधरी, संजय सिंघल और मेघा शर्मा की ओर से भूखण्ड नीलामी के प्रस्ताव का विरोध किया तो पार्षद लोकेश लक्षकार प्रतिपक्ष पूछा की पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पालिका की आय के स्रोत बताएं और कहा कि पिछले बोर्ड ने करोड़ों के भूखण्ड लाखों बेच दिए तब विरोध क्यों नहीं किया गया.

पढ़ें- टोंक: श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के हुए 25 वर्ष हुए पूरे, तीन दिवसीय आयोजन

हंगामा बढ़ता देख वरिष्ठ पार्षद सत्यनारायण सरसड़ी ने प्रतिपक्ष के विरोध को दर्ज कर लेने का सुझाव देते हुए बैठक की कार्रवाई जारी रखनें का सुझाव दिया. नगरपालिका मण्डल देवली की ओर से विस्तृत चर्चा करते हुए साल 2020-21 के संशोधित अनुमान 3023.40 लाख और साल 2021-22 के लिए 3163.26 लाख का बजट अनुमोदित किया गया.

ये प्रस्ताव पारित हुए

महाराणा प्रताप आवासीय योजना, टैगोर नगर, जहाजपुर रोड गौरव पथ पर स्थित भूखण्डों और ममता सर्किल और अम्बेडकर सर्किल स्थित कॉम्पलेक्स को विक्रय किए जाने का निर्णय का प्रस्ताव 22 और 3 पक्ष से लिया गया. घुमन्तु जातियों और सिकलीघर, छाबड़ीवाले और अन्य परिवारों को भूखण्ड आवंटन के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. जिस पर पार्षद दुर्गेश नन्दन साहू ने कहा कि जिसको भी बसाए उन्हें सम्मानित तरीके से बसाएं और पार्षद कुंदन नथेया ने कहा कि हम जिस पार्टी से आते हैं वो घर उजाड़ने वाली नहीं बल्कि घर बसाने वाली है. इसलिए विपक्ष इसकी चिंता ना करे. इसके साथ ही भाजपा पार्षद संजय सिंघल ने मांग की कि शहर में भी परिवार है जो 20-25 सालों बिना घर रह रहे हैं उन्हें भी पालिका भूखण्ड आवंटन करें.

विकास कार्यों के संबंध में निम्न प्रस्ताव लिए गए - वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर नाली निर्माण और मरम्मत कार्य, वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर क्रॉस लोहे की झाली निर्माण कार्य, वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य, वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर फेरो कवर लगाने का कार्य, भारत पेट्रोल पम्प के कोने से चर्च रोड की और इन्टरलॉकिंग ब्लॉक लगाने का कार्य, राजकीय चिकित्सालय से बीसलपुर कॉलोनी मुख्य द्वार की ओर इन्टरलॉकिंग ब्लॉक लगाने का कार्य, सी.आई.एस.एफ. मुख्य द्वार से जयपुर रोड (राजकीय महाविद्यालय के सामने) की ओर डामरीकरण कार्य, वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर डामरीकरण सडक मरम्मत कार्य, गणेश रोड मोक्षधाम में टीनशेड और विकास कार्य, अटल उद्यान के पीछे शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, नगरपालिका कार्यालय मुख्य द्वार का सौन्दर्यकरण और रेलिंग कार्य, वार्ड सं. 03 में स्थित सामुदायिक भवन विस्तार और टीनशेड कार्य, कोटा रोड स्थित बैरवा समाज मोक्षधाम में विकास कार्य, नगरपालिका मण्डल के निर्वाचित सदस्यों के साईन बोर्ड लगाने का कार्य, बस स्टेण्ड का जीर्णोद्धार, विभिन्न वार्डों के लिए कचरा पात्र (डस्टबीन), विभिन्न वार्डों में शेष एल.ई.डी. लाईट लगाना, बस स्टैण्ड से लेकर छतरी चौराहा तक डिवाइडर और रेलिंग कार्य, भरतपुर हाऊस के पास शहीद स्मारक, बस स्टैण्ड चुंगी नाका से विनोद धुवाला वाले तक नाला निर्माण, वार्ड सं. 01 से 25 तक विभिन्न स्थानों पर सी.सी.रोड निर्माण सहित विकास कार्यों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.

अधिशाषी अधिकारी ने आगामी कार्य योजना में बताया कि जयपुर चुंगी नाका से दोलता मोड फोरलेन की चौडाई बढाते हुए डामरीकरण, डिवाईडर कार्य मय रोड लाईट, इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प से चिन्ताहरण बालाजी तक की चौडाई बढाते हुए डामरीकरण, डिवाईडर कार्य मय रोड लाईट, अटल उद्यान के पीछे शिव मंदिर के पास बेडमिंटन कोर्ट निर्माण, सब्जी मण्डी का जीर्णोद्धार, खेल मैदान हेतु डी.पी.आर तैयार करवाने का निर्णय लिया गया. मोरला चौराहे से जहाजपुर चुंगी नाका तक, गणेश रोड तिराहा से अग्रसेन स्कूल तक और एजेन्सी शमशान रोड अजमेर बाईपास तक मार्ग कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग से हस्तान्तरण करवाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद पालिका अध्यक्ष नेमीचन्द जैन की ओर से सभी पार्षदों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी वार्डों में समानरूप से बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये जाने का विश्वास दिलाया.

पढ़ें- उपचुनाव से पहले कांग्रेस में दिखी एकजुटता लेकिन भाजपा की पिक्चर अभी है बाकी...

बैठक के अन्त में उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल, तहसीलदार सर्वेश्वर निंबार्क ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देवली उपस्थित हुए. उनकी ओर से सदन को जानकारी दी गई कि राज्य सरकार की ओर से 01 मार्च, 2021 से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड-19 के वैक्शिनेशन के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवली में प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होने की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.