टोंक. जिले के निवाई एक दिवसीय दौरे के दौरान पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत निवाई पहुंचे. जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डाक बंगला पर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान संबोधित करते हुए केसावत ने कहा कि कृषि कानून किसानों के लिए काला कानून और इस कानून से किसानों को भारी नुकसान होने वाला है.
पढ़ेंः नागौर में लाखों हुए खर्च, फिर भी पानी को तरसे जनता
वहीं, उन्होंने विरोधी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की पार्टी मे अंतर्कलह की लड़ाई चल रही है और कहा कि कांग्रेस सरकार में कोई गुट नहीं है. किसान सम्मेलन मातृकुंडिया चितौड़गढ़ में एक जगह पर गहलोत और पायलट दिखाई दिए हैं और पार्टी के भीतर किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है.
उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकासोन्मुखी और लोक कल्याणकारी और सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी लिए संतुलित बजट पेश किया है. क्षेत्र में कहीं प्रकार की विकास ही कार्य चल रहे हैं जिससे जनता का विकास हुआ है और इसका फायदा आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा.
वहीं, इस चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरीके से मुस्तैद है. कांग्रेस के कार्यकर्ता उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बजट में मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है इसका लाभ सभी को प्राप्त होगाइसके बाद केसावत देव धाम जोधपुरिया पहुंचे जहां पर भगवान श्री देवनारायण का दर्शन किया और क्षेत्र में खुशहाली की कामना की जोधपुरिया मंदिर ट्रस्ट की ओर से केसावत को ट्रस्ट अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह खाटरा ने देव दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कई कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद थे.