ETV Bharat / state

टोंक: मित्र के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह

टोंक में कैप्टन शमशेर खान की पुस्तक "परम संतुष्टि" के विमोचन समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरा पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह ने मुख्त अतिथि के तौर पर शिरकत की.

टोंक की खबर, book launch program
पुस्तक का विमोचन करते हुए पूर्व नौसेना अध्यक्ष
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 12:00 AM IST

टोंक. कैप्टन शमशेर खान की पुस्तक "परम संतुष्टि" के विमोचन समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह ने मुख्त अतिथि के तौर पर शिरकत की. पुस्तक में हिंदी साहित्य के दोहे, ठुमरिया, कविता, मांड गायकी का कविता संग्रह लेखन शामिल है.

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व नौसेना अध्यक्ष

टोंक के सआदत बाग कोठी पक्का बंधा पर आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में बीबीसी के सतीश जैकब, एडीजी अशोक राठौड़, राजस्थान साहित्य अकैडमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ.वेद व्यास सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं. अपने मित्र कैप्टन शमशेर खान की किताब का विमोचन करते हुए माधवेंद्र सिंह ने सेना के दौरा दिए सर्विस को साझा किया. इसके अलावा ADG अशोक राठौड़, वेदव्यास और सतीश जेकब ने साल 1965 और कच्छ की जंग के अनुभव भी साझा किए.

पढ़ें: शायर इमरान प्रतापगढ़ी का मोदी-शाह पर हमला, कहा- डिटेंशन सेंटर चले जाएंगे पर कागज नहीं दिखाएंगे

एडमिरल माधवेंद्र सिंह पूर्व नौसेना अध्यक्ष ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित है और सेना बहुत मजबूत है. क्योंकि देश की जनता का उनके साथ है. युवओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेना की नौकरी को चुनें. सेना की ताकत जनता है उनके द्दारा चुनी सरकार से मिलती है.

टोंक. कैप्टन शमशेर खान की पुस्तक "परम संतुष्टि" के विमोचन समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह ने मुख्त अतिथि के तौर पर शिरकत की. पुस्तक में हिंदी साहित्य के दोहे, ठुमरिया, कविता, मांड गायकी का कविता संग्रह लेखन शामिल है.

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व नौसेना अध्यक्ष

टोंक के सआदत बाग कोठी पक्का बंधा पर आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में बीबीसी के सतीश जैकब, एडीजी अशोक राठौड़, राजस्थान साहित्य अकैडमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ.वेद व्यास सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं. अपने मित्र कैप्टन शमशेर खान की किताब का विमोचन करते हुए माधवेंद्र सिंह ने सेना के दौरा दिए सर्विस को साझा किया. इसके अलावा ADG अशोक राठौड़, वेदव्यास और सतीश जेकब ने साल 1965 और कच्छ की जंग के अनुभव भी साझा किए.

पढ़ें: शायर इमरान प्रतापगढ़ी का मोदी-शाह पर हमला, कहा- डिटेंशन सेंटर चले जाएंगे पर कागज नहीं दिखाएंगे

एडमिरल माधवेंद्र सिंह पूर्व नौसेना अध्यक्ष ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित है और सेना बहुत मजबूत है. क्योंकि देश की जनता का उनके साथ है. युवओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेना की नौकरी को चुनें. सेना की ताकत जनता है उनके द्दारा चुनी सरकार से मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.