टोंक. कैप्टन शमशेर खान की पुस्तक "परम संतुष्टि" के विमोचन समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह ने मुख्त अतिथि के तौर पर शिरकत की. पुस्तक में हिंदी साहित्य के दोहे, ठुमरिया, कविता, मांड गायकी का कविता संग्रह लेखन शामिल है.
टोंक के सआदत बाग कोठी पक्का बंधा पर आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में बीबीसी के सतीश जैकब, एडीजी अशोक राठौड़, राजस्थान साहित्य अकैडमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ.वेद व्यास सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं. अपने मित्र कैप्टन शमशेर खान की किताब का विमोचन करते हुए माधवेंद्र सिंह ने सेना के दौरा दिए सर्विस को साझा किया. इसके अलावा ADG अशोक राठौड़, वेदव्यास और सतीश जेकब ने साल 1965 और कच्छ की जंग के अनुभव भी साझा किए.
पढ़ें: शायर इमरान प्रतापगढ़ी का मोदी-शाह पर हमला, कहा- डिटेंशन सेंटर चले जाएंगे पर कागज नहीं दिखाएंगे
एडमिरल माधवेंद्र सिंह पूर्व नौसेना अध्यक्ष ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित है और सेना बहुत मजबूत है. क्योंकि देश की जनता का उनके साथ है. युवओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेना की नौकरी को चुनें. सेना की ताकत जनता है उनके द्दारा चुनी सरकार से मिलती है.