टोंक. राजस्थान की एक मात्र नवाबी रियासत रहे नवाबी शहर टोंक में राजस्थान की सबसे बड़ी ईदगाह पर हजारों लोगों ने खुशहाल मौसम और बारिश की फुहारों के बीच ईद की नमाज अदा की. इस दौरान लोगों ने देश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए दुआ की. उसके बाद ईदगाह पर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारक बाद दी. इस दौरान जिला प्रशासन और राजनैतिक दलों के नुमाइंदे वहां मौजूद रहे.
टोंक जिला मुख्यालय पर ईद उल अजहा की नमाज ऐतिहासिक ईदगाह परिसर में संपन्न हुई. जिसमें शहर के हजारों नमाजियों ने नमाज अदा कर देश में अमन और चैन की दुआ मांगी. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से लगाए डीएसपी सलेह मोहम्मद और कांग्रेस के नेताओं ने सभी का अभिवादन करते हुए ईद की मुबारकबाद दी. हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस के बड़े अधिकारी के मौके पर नहीं होने की चर्चा भी हुई. वहीं नमाज के बाद हुई रिमझिम बरसात के बाद नमाजियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा.
ईदगाह कमेटी के मोइनुद्दीन निजाम ने बताया कि टोंक का ऐतिहासिक ईदगाह राजस्थान की सबसे बड़ी ईदगाह में शुमार है. यहां पर 35 से 40 हजार के करीब लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं. वहीं यहां पर लगे घने पेड़ों की छाया के साथ ही ईद के दीन नमाजियों के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं. यहां पर ईद के लिए करीब 800 टोटियां वुजू के लिए लगाई जाती है. बहरहाल ईदगाह में हजारों लोगों ने एक साथ नमाज अदा करके देश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की. इसके बाद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने गर्मजोशी से नमाजियों से हाथ मिला कर उन्हें ईद की बधाईयां दी. वहीं धर्मगुरु मौलवी मोहम्मद सईद ने कुर्बानी के महत्व को समझाया