ETV Bharat / state

टोंक: निंवाई में कॉलोनियों में भरा गंदा पानी, परेशान कॉलोनी वासियों ने दी रोड जाम करने की चेतावनी - Tonk hindi News

टोंक के निंवाई के तिरुपति नगर में औद्योगिक क्षेत्र और कॉलोनियों फैक्ट्रियों का गंदा पानी भर गया है. ये गंदा पानी घरों की नींव तक भर चुका है. जिससे परेशान कॉलोनी वासियों ने रोड जाम करने की चेतावनी दी है.

Tonk hindi News, राजस्थान न्यूज
निंवाई में कॉलोनियों में भरा गंदा पानी
author img

By

Published : May 22, 2021, 12:13 PM IST

निंवाई (टोंक). जिले के तिरुपति नगर में औद्योगिक क्षेत्र और कॉलोनियों के गंदे पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जहरीला पानी घरों की नींव तक भर चुका है. जिससे कॉलोनी वासी परेशान हैं.

निंवाई में कॉलोनियों में भरा गंदा पानी

औद्योगिक क्षेत्र का फैक्ट्रियों से निकला जहरीला पानी तिरुपति नगर और अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण छात्रावास के नाले से होता हुआ छात्रावास के पीछे स्थित तिरुपति नगर में भर रहा है. कॉलोनी वासी सद्दाम खान ने बताया कि रीको के गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के, कारण रीको का सारा गंदा पानी पुराने नाले से होता हुआ हमारी कॉलोनी में भर रहा है. गंदे पानी की 4 माह पहले तक रेलवे पटरी के नीचे से निकासी थी. रेलवे ने 4 महीने पहले पानी की निकासी बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट का बड़ा एलान, टोंक में निशुल्क मिलेगी कोरोना की दवा

कॉलोनी वासी फिरोज खान ने बताया कि नाला बंद होने से पानी कॉलोनी के अंदर भरना शुरू हो गया. जिसके बाद कॉलोनी वासियों ने सरपंच, तहसीलदार, उपखंड अधिकारी, जिला कलेक्टर आदि को भी ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की. जिससे कि गंदा पानी मकानों की नींव तक भर चुका है. साथ ही पानी मकानों की नींव तक आ चुका है. जिससे कि कभी भी मकान गिरने के कारण गंभीर हादसा हो सकता है.

दी आंदोलन की चेतावनी

कॉलोनीवासियों का कहना है कि उक्त गंदे पानी से कॉलोनी वासियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. गंदे पानी की वजह से कॉलोनी में बदबू फैल रही है. जिसकी वजह से कई प्रकार की बीमारियां होने की पूरी पूरी संभावना है. वहीं कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो रोड जाम कर आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

निंवाई (टोंक). जिले के तिरुपति नगर में औद्योगिक क्षेत्र और कॉलोनियों के गंदे पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जहरीला पानी घरों की नींव तक भर चुका है. जिससे कॉलोनी वासी परेशान हैं.

निंवाई में कॉलोनियों में भरा गंदा पानी

औद्योगिक क्षेत्र का फैक्ट्रियों से निकला जहरीला पानी तिरुपति नगर और अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण छात्रावास के नाले से होता हुआ छात्रावास के पीछे स्थित तिरुपति नगर में भर रहा है. कॉलोनी वासी सद्दाम खान ने बताया कि रीको के गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के, कारण रीको का सारा गंदा पानी पुराने नाले से होता हुआ हमारी कॉलोनी में भर रहा है. गंदे पानी की 4 माह पहले तक रेलवे पटरी के नीचे से निकासी थी. रेलवे ने 4 महीने पहले पानी की निकासी बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट का बड़ा एलान, टोंक में निशुल्क मिलेगी कोरोना की दवा

कॉलोनी वासी फिरोज खान ने बताया कि नाला बंद होने से पानी कॉलोनी के अंदर भरना शुरू हो गया. जिसके बाद कॉलोनी वासियों ने सरपंच, तहसीलदार, उपखंड अधिकारी, जिला कलेक्टर आदि को भी ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की. जिससे कि गंदा पानी मकानों की नींव तक भर चुका है. साथ ही पानी मकानों की नींव तक आ चुका है. जिससे कि कभी भी मकान गिरने के कारण गंभीर हादसा हो सकता है.

दी आंदोलन की चेतावनी

कॉलोनीवासियों का कहना है कि उक्त गंदे पानी से कॉलोनी वासियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. गंदे पानी की वजह से कॉलोनी में बदबू फैल रही है. जिसकी वजह से कई प्रकार की बीमारियां होने की पूरी पूरी संभावना है. वहीं कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो रोड जाम कर आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.