ETV Bharat / state

टोंक: इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए देवली में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित - tonk news

टोंक के देवली में भाजपा शहर मंडल ने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए महाराणा प्रताप सर्कल पर आयुर्वेदिक काढ़ा और होम्योपैथिक गोलियां वितरित की.

टोंक देवली न्यूज, tonk news
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक गोलियों का वितरण
author img

By

Published : May 5, 2020, 5:31 PM IST

देवली (टोंक). भाजपा शहर मंडल ने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए महाराणा प्रताप सर्किल पर आयुर्वेदिक काढ़ा और होम्योपैथिक गोलियां का वितरण किया गया. सुबह 7 बजे से ही पैदल आने-जाने वालों लोंगो को रोक-रोक कर काढ़ा पिलाया और होम्योपैथिक गोलियों का वितरण कर उनके लेने की विधि के बारे में समझाया गया.

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि आज लगभग 1 हजार लोगों को काढ़ा वितरण किया गया और आगे प्रतिदिन इसी प्रकार दवा और काढ़े का वितरण किया जागा.

पढ़ें: कोटा: लॉकडाउन के बीच इन 2 बेगुनाहों की मौत के लिए कौन है जिम्मेदार?

कार्यक्रम में सहयोग पार्षद अवनी जिंदल, सौरभ जिंदल और राकेश ओसवाल ने किया. इस दौरान राजीव गोयल, बंसी मेघवंशी, नोरत मल नामा, लोकेश सेन, घनश्याम गौतम, शिवराज बाबूजी, भारत सिंह, आशीष पंचोली, प्रमोद मंगल, महेश शर्मा, नीरज जैन सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

देवली (टोंक). भाजपा शहर मंडल ने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए महाराणा प्रताप सर्किल पर आयुर्वेदिक काढ़ा और होम्योपैथिक गोलियां का वितरण किया गया. सुबह 7 बजे से ही पैदल आने-जाने वालों लोंगो को रोक-रोक कर काढ़ा पिलाया और होम्योपैथिक गोलियों का वितरण कर उनके लेने की विधि के बारे में समझाया गया.

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि आज लगभग 1 हजार लोगों को काढ़ा वितरण किया गया और आगे प्रतिदिन इसी प्रकार दवा और काढ़े का वितरण किया जागा.

पढ़ें: कोटा: लॉकडाउन के बीच इन 2 बेगुनाहों की मौत के लिए कौन है जिम्मेदार?

कार्यक्रम में सहयोग पार्षद अवनी जिंदल, सौरभ जिंदल और राकेश ओसवाल ने किया. इस दौरान राजीव गोयल, बंसी मेघवंशी, नोरत मल नामा, लोकेश सेन, घनश्याम गौतम, शिवराज बाबूजी, भारत सिंह, आशीष पंचोली, प्रमोद मंगल, महेश शर्मा, नीरज जैन सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.