टोंक. जिले के निवाई दरवाजा क्षेत्र में सोमवार सुबह समुदाय विशेष के लोग आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते विवाद के हालात बन गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सबसे पहले निर्माण रुकवाया. उसके बाद लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया गया.
क्या है मामला
दरअसल पुरानी टोंक स्थित निवाई दरवाजा क्षेत्र में एक पक्ष के लोग चबूतरे का निर्माण करा रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने निर्माण का विरोध किया. इस पर दोनों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और लोग आमने-सामने हो गए. निर्माण करा रहे पक्ष के लोगों का कहना है, कि इस चबूतरे को धार्मिक स्थल बना रखा है, जिस पर धार्मिक क्रियाकलाप के कार्य किए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग यहां बेवजह बैठते हैं. जिसके कारण परेशानी होती है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट
मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम रतनलाल योगी और पुलिस उप अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने लोगों से समझाइश की. निर्माण करा रहे पक्ष के लोगों को फिलहाल पुलिस की समझाइश के बाद निर्माण करने से रोक दिया गया है.
एसडीएम रतनलाल योगी ने बताया, कि दोनों पक्षों की रजामंदी से चबूतरे पर एक दरवाजा लगवाने की बात बोल दी गई है. साथ ही किसी तरह की कोई बात ना हो, इसके लिए कैमरे भी लगवाने की बात कही गई है. फिलहाल एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है.