टोंक. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और आज 22 नए पॉजिटिव के मामले सामने आने के साथ ही यह आंकड़ा बढ़कर अब 93 हो चुका है. वहीं टोंक में बम्बोर गेट क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. वहीं एक ही मोहल्ले में अब कोरोना पॉजिटीव के 70 मामले सामने आ चुके है. जिला प्रशासन कर्फ्यू
के बीच शहर को संक्रमण मुक्त करने की मुहिम में जुटा है.
टोंक शहर कोरोना के बढ़ते पॉजिटिव रोगियों के चलते कोरोना संक्रमण के खतरे में आ चुका है. एक ही दिन में शुक्रवार को 22 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. वहीं जिले में बढ़ती संख्या से टोंक के हालात बिगड़ते नजर आ रहे है. अब तक 93 पॉजिटिव में से अकेले लगभग 70 पॉजिटिव बम्बोर गेट क्षेत्र के लुहारों का मोहल्ला, बटवालो का मोहल्ला और सुनारों की गली क्षेत्र से है. यह क्षेत्र पूरी तरह से संक्रमित हो चुका है.
पढ़ेंः जहां ना पहुंची बिजली, पानी और सरकार, वहां पहुंचा Etv Bharat...जाना इस गांव का सूरत-ए-हाल
कोरोना के संकट में टोंक शहर के हालातों को कंट्रोल करने की मुहिम में प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीमें जुटी है तो इन महकमो के घरों, वाहनों और कार्यालयों को सेनिटाइज करने का जिम्मा उठाया. टोंक में अभी तक लगभग 1600 सैम्पल भेजे गए. जिनमे भी लगभग 300 से ज्यादा की रिपोर्ट आनी बाकी है.