ETV Bharat / state

टोंक का मोती बाग बन रहा है दिल्ली का शाहीन बाग, पिछले 5 दिन से जुटी हैं महिलाएं

टोंक का मोतीबाग भी बन रहा है दिल्ली का शाहीन बाग. पिछले 5 दिनों से यंहा सीएए और एनआरसी- एनआरपी के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने अपना प्रदर्शन जारी रखा हुआ है. साथ ही अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी है. जंहा धरना स्थल पर हक हमारा आजादी, हमें चाहिए आजादी के नारों की गूंज सुनाई देती है, तो वहीं इस प्रदर्शन में महिलाओं के साथ क्या पुरुष और बुजुर्ग-बच्चे भी नजर आ रहे है.

tonk news , rajasthan news, दिल्ली का शाहीन बाग, सीएए के विरोध में प्रदर्शन, मोतीबाग बन रहा है
आजादी के नारे
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 6:53 PM IST

टोंक. जिले में सीएए और एनआरसी के विरोध में मोतीबाग में पिछले 5 दिनों से जारी धरना अब अनिश्चितकालीन होता जा रहा है. साथ ही कभी रैली कभी नारों से यंहा लोग जोश बढ़ाते नजर आते है. महिलाएं कहती हैं कि मोदी माता-बहिनों का राग अलापना और एक कोम को अपनी पहचान के नाम पर जलील करना छोड़ दें. साथ ही इस कानून को वापस भी ले.

सीएए के विरोध में प्रदर्शन

पढ़ेंः कांग्रेस अब भाजपा और मोदी के साथ ही देश के भी विरोध में हो गई है : वासुदेव देवनानी

बता दें कि टोंक में जब सीएए के विरोध प्रदर्शन के नाम पर धरना प्रदर्शन शुरू हुआ, तो प्रशाशन ने तीन दिन की इजाजत सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए दी थी. लेकिन अब इस धरने को संविधान बचाओ के नाम से 24 घंटो जारी रखा जा रहा है. साथ ही कई संगठनों का समर्थन भी इस प्रदर्शन को मिल रहा है. ऐसी सूरत में धीरे-धीरे टोंक का मोती बाग भी शाहीन बाग के रास्ते पर जाता नजर आ रहा है.

टोंक. जिले में सीएए और एनआरसी के विरोध में मोतीबाग में पिछले 5 दिनों से जारी धरना अब अनिश्चितकालीन होता जा रहा है. साथ ही कभी रैली कभी नारों से यंहा लोग जोश बढ़ाते नजर आते है. महिलाएं कहती हैं कि मोदी माता-बहिनों का राग अलापना और एक कोम को अपनी पहचान के नाम पर जलील करना छोड़ दें. साथ ही इस कानून को वापस भी ले.

सीएए के विरोध में प्रदर्शन

पढ़ेंः कांग्रेस अब भाजपा और मोदी के साथ ही देश के भी विरोध में हो गई है : वासुदेव देवनानी

बता दें कि टोंक में जब सीएए के विरोध प्रदर्शन के नाम पर धरना प्रदर्शन शुरू हुआ, तो प्रशाशन ने तीन दिन की इजाजत सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए दी थी. लेकिन अब इस धरने को संविधान बचाओ के नाम से 24 घंटो जारी रखा जा रहा है. साथ ही कई संगठनों का समर्थन भी इस प्रदर्शन को मिल रहा है. ऐसी सूरत में धीरे-धीरे टोंक का मोती बाग भी शाहीन बाग के रास्ते पर जाता नजर आ रहा है.

Intro:
एंकर :- राजस्थान के टोंक का मोतीबाग भी बन रहा है दिल्ली का शाहीन बाग पिछले 5 दिनों से यंहा CAA ओर NRC-NRP के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने अपना प्रदर्शन जारी रखा हुआ है और अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी है जंहा धरना स्थल पर है हक हमारा आजादी,हमे चाहिए आजादी के नारों की गूंज सुनाई देती है तो इस प्रदर्शन में महिलाओं के साथ क्या पुरुष और बुजुर्ग-बच्चे भी नजर आते है।

Body:वीओ 01 :- CAA ओर NRC के विरोध में टोंक के मोतीबाग में पिछले 5 दिनों से जारी धरना अब अनिश्चितकालीन होता जा रहा है ओर कभी रैली कभी नारो से यंहा जोश बड़ाते नजर आते है महिला पुरुष,महिलाएं कहती है मोदी माता-बहिनो का राग अलापना छोड़े ओर एक कोम को अपनी पहचान के नाम पर जलील करना छोड़े ओर इस कानून को वापस ले ।
बाईट 01 कहकशा
बाईट 02 मोहसिन रशीद

वीओ 02 टोंक में जब CAA के विरोध प्रदर्शन के नाम पर धरना प्रदर्शन शुरू हुआ तो प्रशाशन ने तीन दिन की इजाजत सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए दी थी लेकिन अब इस धरने को संविधान बचाओ के नाम से 24 घंटो जारी रखा जा रहा है और कई संगठनों का समर्थन भी इस प्रदर्शन को मिल रहा है ऐसी सूरत में धीरे-धीरे टोंक का मोतीबाग भी शाहीन बाग के रास्ते पर जाता नजर आ रहा है।

बाईट :- 03 साहिबा खान

Conclusion:वीओ 03 गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या तक जारी इस प्रदर्शन ने CAA के विरोध को आगे तक ले जाने का मन आयोजको ने बना लिया नजर आ रहा है और चर्चा यही है कि क्या टोंक का मोतीबाग भी बनेगा दिल्ली का शाहीन बाग जंहा जारी है अनिश्चित कालीन धरना।

रिपोर्ट
रविश टेलर,टोंक


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.