टोंक. प्रधानमंत्री की जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील का असर शुरू हो चुका है. एक ओर जहां टोंक से जुड़ी भीलवाड़ा जिले की सीमाओं को सीज कर दिया गया है और आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखने के साथ ही उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और उसकी स्क्रीनिंग की जा रही है. टोंक के बाजारों को पुलिस बंद करवाती नजर आ रही है. जिला कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों को कोरोना को लेकर निर्देश दिए हैं और कहा है कि विदेश से आने वाले सभी लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच के साथ उन पर नजर रखी जाए.
जिले में अभी तक कोरोना को लेकर भले ही कोई बुरी खबर नहीं मिली हो पर विदेश से आए 40 से अधिक लोगों और जिले की सीमा से सटे भीलवाड़ा में जारी कर्फ्यू और कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं पुलिस की गाड़ियां शहर में दुकाने बंद करने की अपील के साथ लोगों को बाजारों से घर जाने की हिदायत देती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा: कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 11, एहतियात के तौर पर लगाया गया कर्फ्यू
टोंक में जिला कलेक्टर ने पुलिस और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए कि सभी संदिग्धों के स्वास्थ की जांच की जाए. साथ ही भीड़ कही भी इकट्ठी न होने दें.