टोंक. महावीर जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर टोंक सवाई माधोपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर जौनापुरिया अलग अंदाज में नजर आए और घंटाघर चौक पर भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए और जमकर भक्ति की धुनों पर डांस किया. दरअसल आज जिला मुख्यालय पर महावीर जयंती का पर्व मनाया गया, और जिला मुख्यालय पर महावीर जयंती के पर्व पर भगवान महावीर जयंती की शोभायात्रा भी निकाली गई.
शोभायात्रा में महिला और पुरुष डांडिया खेलते हुए चल रहे थे. सभी शोभायात्रा घंटाघर चौराहे पर पहुंची और शोभायात्रा में टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया भी पहुंचे. महावीर जयंती की शोभायात्रा में वह भी जमकर नाचे. वहीं महावीर जयंती की शोभायात्रा में बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया एक अलग ही अंदाज में नजर आए और वह भी हाथों में डांडिया लेकर डांडिया खेलने लगे. यहीं नहीं जौनापुरिया वहां मौजुद सभी लोगों के साथ नाचते हुए दिखाई दिए.