निवाई (टोंक). महात्मा गांधी की 150 वीं जंयती वर्ष और आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर को निवाई के गांधी पार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. सर्वप्रथम महात्मा गांधी की मूर्ति का उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा व कार्यक्रम संयोजक महावीर प्रसाद पराणा सहित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने माल्यार्पण किया.
जिसके बाद गांधी पार्क से अहिंसा यात्रा रवाना हुई जो शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई पुनः गांधी पार्क पहुंची. जहां शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रृंद्धाजली दी गई. तत्पश्चात गांधी पार्क में आयोजित संगोष्ठी में उपखंड अधिकारी और कार्यक्रम संयोजक सहित कई अधिकारियों ने संबोधित किया.
पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर CM गहलोत ने जताई चिंता, आमजन को लापरवाही नहीं बरतने की दी हिदायत
इस दौरान स्कूली छात्रा ने गांधीजी के वेश में अहिंसा का संदेश दिया. इसके बाद अध्यापिकाओं ने देशभक्ति गीत गाकर गांधी के संदेश दिए. वहीं, कार्यक्रम में सहसंयोजक एडवोकेट बनवारीलाल यादव सहित विभिन्न विभागों अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे.
निवाई में विश्व क्षयरोग दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई
निवाई राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को विश्व क्षयरोग दिवस पर आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई. बुधवार को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में जागरूकता रैली को चिकित्सालय प्रभारी डॉ. के.के.विजय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुए पुनः चिकित्सालय पहुंची. जहां विश्व क्षयरोग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में बीसीएमओ डॉ. शैलेंद्रसिंह चौधरी ने टीबी के मरीजों को दवा और जांच न निक्षय योजना में प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी. इस दौरान डॉ. रामजीलाल बैरवा, टीबी सुपरवाइजर जितेंद्र कुमावत सहित कई मेडिकल कर्मी मौजूद थे.