निवाई (टोंक). कोविड महामारी में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नायब तहसीलदार गरिमा शर्मा के नेतृत्व में दोपहर को दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी के निर्देश पर की दोपहर में अनुशासन पखवाड़े तथा कोरोना महामारी की गाइड लाइन की पालना का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध नायब तहसीलदार गरिमा शर्मा, बीसीएमओ डॉ.शैलेंद्र सिंह चौधरी, थानाधिकारी अजय कुमार सहित प्रशासनिक टीम ने करीब 10 हजार रुपये के चालान काटे.
पढ़ें: उदयपुर में कोरोना का कहर..932 नए संक्रमित मामले आए सामने, शासन-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
नायब तहसीलदार गरिमा ने बताया कि शहर के बड़ा बाजार में कपड़ें की दुकान का शटर डाउन कर दुकान के अंदर ग्राहक कपड़ा खरीदते पाए गए. जिस पर दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए थानाधिकारी को निर्देश देकर दुकान 72 घंटे के लिए सीज कर दी गई. उन्होंने यह भी बताया कि इसी प्रकार किराणे की दुकान में बीड़ी बेचते पाए गए जाने पर दुकान को भी 72 घंटे के लिए सीज किया है. इसी प्रकार किराणे की दो दुकानों पर अन्य सामान पाए जाने पर उन्हें भी 72 घंटे के लिए सीज किया है.
बाजार में उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां
निवाई. राज्य सरकार की ओर से अनुशासन पखवाड़े के दौरान शहर के बाजारों में भारी भीड़ नजर आई. शहर में गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए कुछ कपड़े, फुटवियर, स्टेशनरी, बेकरी आइटम सहित कई प्रकार की दुकानें खुली नजर नजर आई. कपड़े के कुछ दुकानदारों ने दुकान में ग्राहकों को अंदर बैठाकर कपडे़ बेचे. शहर में विभिन्न प्रकार के सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ रही. दुकानों के बाहर दुकानदार बैठे नजर आए और मौका मिलते ही ग्राहक सामान देते रहे और पुलिस की गाड़ी देखकर दुकानदार शटर बंद कर बाहर बैठे रहे. दिन भर बाजारों में यही खेल चलता रहा.
पढ़ें: महामारी ने अपनों को किया बेगाना, रोजेदारों ने किया महिला का अंतिम संस्कार
कलेक्टर ने लिया कोरोना का फीडबैक
नसीराबाद (अजमेर). कस्बे में सप्ताह भर से बढ़ते कोरोना के कहर के चलते केकड़ी से लौटते समय जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा कस्बे के शहीद स्मारक चौराहे पर रुके. कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता व पुलिस उप अधीक्षक सुनील सिहाग से कोरोना के संदर्भ में फीडबैक लिया. इस मौके पर जगदीश चन्द शर्मा ने सिटी थाना सीआई भंवर सिंह गौड़ की कोरोना काल मे परफॉर्मेंस पर नाराजगी जताते हुए सरकारी गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिना मास्क वालों के चालान काटे जाएं.
टोंक जिला कलेक्टर ने देवली क्षेत्र का किया दौरा, ब्लॉक अधिकारीयों संग की बैठक
टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल देवली पहुंची जहां उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के बारे में विस्तृत चर्चा की. जिला कलेक्टर ने बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन की अनुपालना करवाने पर जोर दिया और जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बन्द चल रहे बाजार का भी निरिक्षण किया.