टोंक. जिले के बरौनी में एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों में गिरफ्तार किया है. एसीबी को शिकायत मिली थी कि पटवारी जमीन नामांतरण खोलने की एवज में ढाई हजार रुपये की मांग कर रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी टीम ने बुधवार को पटवारी को ट्रैप कर लिया.
जानकारी के अनुसार बरौनी हल्के में तैनात पटवारी रामजी लाल जाट ने मोटूका निवासी किसान राधाकिशन गुर्जर से उनकी जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में 3 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे थे. लेकिन मोलभाव के बाद ढाई हजार रुपये में नामांतरण खोलने का सौदा तय हुआ. जिस पर किसान ने 1500 रुपये की राशि पहले दे दी. आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने बाद में इस मामले की शिकायत एसीबी से की.
पढ़ें- जोधपुर में जुआ खेलते 24 लोग गिरफ्तार, 12 लग्जरी गाड़ियां जब्त
जिस पर एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद बुधवार को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में जाल बिछाकर पटवारी को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी आरोपी पटवारी रामजी लाल जाट को कल अजमेर एसीबी कोर्ट में पेश करेगी.