ETV Bharat / state

टोंकः 1 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप - 1 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

टोंक में एक महिला रोग चिकित्सक एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. डॉक्टर को एसीबी की टीम ने मरीज से एक हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर मरीज से इलाज के एवज में पैसे मांग रहा था.

रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, Doctor arrested for taking bribe
रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 11:43 AM IST

टोंक. जिले के महिला रोग चिकित्सक एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. चिकित्सक को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरिफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने गिरफ्तार डॉक्टर के घर से 1 लाख 54 हजार रुपए की संदिग्ध राशि भी बरामद की है. वहीं, डॉक्टर के जयपुर आवास पर भी तलाशी के लिए टीम भेजी गई है.

रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप

टोंक के जनाना अस्पताल में तैनात डॉक्टर ज्ञानेंद्र बंसल को बुधवार को एसीबी ने 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया गया. एसीबी से महिला के परिजनों ने शिकायत की थी कि डॉक्टर बंसल डीएनसी करने के एवज में 12 सौ रुपए मांग रहा है और एक हजार में इलाज करने को तैयार है. उसके बाद परिवादी ने एसीबी से शिकायत की.

पढ़ेंः अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 6338, जिले में 1507 एक्टिव केस

जिसमें सत्यापन के बाद ट्रैप की कार्रवाई हुई. जैसे ही डॉक्टर ने रिश्वत की राशि ली, जाल बिछाए बैठी एसीबी टीम ने डॉक्टर को रंगे हाथों गिरिफ्तार कर लिया और कैमिकल लगे 1 हजार के नोट भी बरामद कर लिए. फिलहाल डॉक्टर के निजी आवास पर कार्रवाई की जांच चल रही है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर की लगातार शिकायतें भी मिल रही थी.

टोंक. जिले के महिला रोग चिकित्सक एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. चिकित्सक को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरिफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने गिरफ्तार डॉक्टर के घर से 1 लाख 54 हजार रुपए की संदिग्ध राशि भी बरामद की है. वहीं, डॉक्टर के जयपुर आवास पर भी तलाशी के लिए टीम भेजी गई है.

रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप

टोंक के जनाना अस्पताल में तैनात डॉक्टर ज्ञानेंद्र बंसल को बुधवार को एसीबी ने 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया गया. एसीबी से महिला के परिजनों ने शिकायत की थी कि डॉक्टर बंसल डीएनसी करने के एवज में 12 सौ रुपए मांग रहा है और एक हजार में इलाज करने को तैयार है. उसके बाद परिवादी ने एसीबी से शिकायत की.

पढ़ेंः अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 6338, जिले में 1507 एक्टिव केस

जिसमें सत्यापन के बाद ट्रैप की कार्रवाई हुई. जैसे ही डॉक्टर ने रिश्वत की राशि ली, जाल बिछाए बैठी एसीबी टीम ने डॉक्टर को रंगे हाथों गिरिफ्तार कर लिया और कैमिकल लगे 1 हजार के नोट भी बरामद कर लिए. फिलहाल डॉक्टर के निजी आवास पर कार्रवाई की जांच चल रही है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर की लगातार शिकायतें भी मिल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.