टोंक. जिले में कोरोना पॉजिटिव के 6 नए मामलें सामने आए हैं. जिसने जिला प्रशासन, पुलिस, मेडिकल स्टाफ और राजनीतिक हलचल मचा दी है. बता दें कि सर्किट हाउस, सआदत अस्पताल और तहसील के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मामला काफी गंभीर हो गया. क्योंकि सर्किट हाउस में 15 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जिले के अधिकारियों की बैठक ली थी.
वहीं सआदत अस्पताल के 3 कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव मिले है. जहां पर आइसोलेशन वार्ड बना हुआ है और कोरोना पॉजिटिव मरीज रखे जाते है वहां पर तहसील का एक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि इन 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में इनके कई परिजन, पुलिस कार्यालयों सहित कई अन्य लोग भी संपर्क में आये हैं.
पढ़ें- टोंक में आए कोरोना के 2 और नए मामले, संख्या बढ़कर पहुंची 95
टोंक में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्यां 104 हो गई हैं. वहीं अब सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना की दस्तक हो चुकीं हैं. ऐसे में अब टोंक में युद्द स्तर पर काम करने की जरुरत है. जिला प्रशासन की लापरवाही अब खुद प्रशासन पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. पिछले 1 महीने में टोंक में महज 2 हजार सेंपल ही जांच के लिए भेजे गए है.