टोंक. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 15 अप्रैल को टोंक के सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों के साथ बैठक ली थी. उस सर्किट हाउस में बुधवार को 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामले को लेकर जिला कलेक्टर का कहना है कि जिस दिन डिप्टी सीएम सचिन पायलट की बैठक थी, उस समय दोनों की कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं थे.
बता दें कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जो बैठक 15 अप्रैल को हुई थी, उस बैठक में जिला कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ, पीएमओ, कमिश्नर और चेयरमैन सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद थे. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि जिस समय डिप्टी सीएम पायलट का बैठक था, उस समय संविदा सफाईकर्मी सर्किट हाउस से जा चुका था और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी नाइट को थी. हालांकि, सर्किट हाउस में पॉजिटिव मिले कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल के बाद कुछ खुलासा होगा.
पढ़ें- अलवर: दहेज के लोभ में हैवान पति ने पत्नी को जहर देकर उतारा मौत के घाट
डिप्टी सीएम सचिन पायलट पिछले एक महीने में टोंक में 2 बार बैठक ले चुके हैं. बता दें कि अब तक जिले में अलग-अलग जगहों पर 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में 3 कंपाउंडर के संपर्क वाले पीएमओ भी सर्किट हाउस और कलेक्ट्रेट के बैठकों में मौजूद रहे हैं.