ETV Bharat / state

टोंक में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे - टोंक में कोरोना पॉजिटिव

टोंक से शुक्रवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिनको जिला कलेक्टर ने पुष्पवर्षा कर घर के लिए रवाना किया. जिले के 136 कोरोना पॉजिटिव मामलों में अभी कुल 3 ही एक्टिव केस बचे हैं. बाकी 57 मरीजों की दो बार की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

Tonk Corona update, टोंक न्यूज
टोंक में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
author img

By

Published : May 8, 2020, 7:52 PM IST

टोंक. जिले में कोरोना को लेकर शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. जिले के 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य हुए हैं, जिन्हें जिला कलेक्टर केके शर्मा और मेडिकल स्टाफ ने पुष्पवर्षा कर उनके घर के लिए एंबुलेंस से रवाना किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पीएमओ डॉ. नवींद्र पाठक, डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान और मेडिकल स्टाफ का भी पुष्प वर्षा कर सम्मान किया.

टोंक में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

साथ ही जिला कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव से स्वस्थ्य हुए लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि वे 14 दिन होम आइसोलेशन में रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने मुंह पर मास्क लगाकर रहे. इसके लिए और लोगों को भी प्रेरित करें.

पढ़ें- उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 58 संक्रमित, 80 पर पहुंचा आंकड़ा

वहीं जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर जिले में हालात पूर्ण नियंत्रण में हैं. अब तक 136 कोरोना पॉजिटिव में से 75 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. शुक्रवार को 16 व्यक्ति टोंक से और 18 व्यक्ति जयपुर से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं. जहां ये 14 दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे.

उन्होंने बताया कि 57 व्यक्ति ऐसे हैं, जिनकी दो बार की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, और वे भी स्वस्थ हैं. केवल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनमें एक टोंक में और 2 जयपुर में भर्ती हैं. जिला अभी ऑरेंज जोन में है. इसका निर्धारण भारत सरकार तय मापदंडों के आधार पर करती है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: 144 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, निम्बाहेड़ा के हॉट स्पॉट क्षेत्र में सैनिटाइजर का हो रहा छिड़काव

इस अवसर पर पीएमओ नवीन्द्र पाठक ने कहा कि निश्चित रूप से पिछले 40-45 दिन डॉक्टर्स और मेडिकल टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं. उन्हें एक ओर तो अपने डॉक्टरी पेशे के फर्ज को निभाते हुए लोगों के जीवन को बचाना था. दूसरी ओर स्वयं को भी इस संक्रमण से मुक्त रखना था. उन्होंने कहा कि जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को न केवल बेहतर ढंग से इलाज व सुविधाएं दी गईं. बल्कि उन्हें इस बीमारी से लड़ने के लिए भावनात्मक संबल भी प्रदान किया गया.

टोंक. जिले में कोरोना को लेकर शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. जिले के 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य हुए हैं, जिन्हें जिला कलेक्टर केके शर्मा और मेडिकल स्टाफ ने पुष्पवर्षा कर उनके घर के लिए एंबुलेंस से रवाना किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पीएमओ डॉ. नवींद्र पाठक, डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान और मेडिकल स्टाफ का भी पुष्प वर्षा कर सम्मान किया.

टोंक में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

साथ ही जिला कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव से स्वस्थ्य हुए लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि वे 14 दिन होम आइसोलेशन में रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने मुंह पर मास्क लगाकर रहे. इसके लिए और लोगों को भी प्रेरित करें.

पढ़ें- उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 58 संक्रमित, 80 पर पहुंचा आंकड़ा

वहीं जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर जिले में हालात पूर्ण नियंत्रण में हैं. अब तक 136 कोरोना पॉजिटिव में से 75 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. शुक्रवार को 16 व्यक्ति टोंक से और 18 व्यक्ति जयपुर से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं. जहां ये 14 दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे.

उन्होंने बताया कि 57 व्यक्ति ऐसे हैं, जिनकी दो बार की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, और वे भी स्वस्थ हैं. केवल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनमें एक टोंक में और 2 जयपुर में भर्ती हैं. जिला अभी ऑरेंज जोन में है. इसका निर्धारण भारत सरकार तय मापदंडों के आधार पर करती है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: 144 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, निम्बाहेड़ा के हॉट स्पॉट क्षेत्र में सैनिटाइजर का हो रहा छिड़काव

इस अवसर पर पीएमओ नवीन्द्र पाठक ने कहा कि निश्चित रूप से पिछले 40-45 दिन डॉक्टर्स और मेडिकल टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं. उन्हें एक ओर तो अपने डॉक्टरी पेशे के फर्ज को निभाते हुए लोगों के जीवन को बचाना था. दूसरी ओर स्वयं को भी इस संक्रमण से मुक्त रखना था. उन्होंने कहा कि जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को न केवल बेहतर ढंग से इलाज व सुविधाएं दी गईं. बल्कि उन्हें इस बीमारी से लड़ने के लिए भावनात्मक संबल भी प्रदान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.