ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: दो पक्षों की बीच खूनी संघर्ष में युवक के सिर में मारी गोली, मौत - श्रीगंगानगर मर्डर न्यूज

श्रीगंगानगर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद चार आरोपियों को राउंडअप किया गया है. वहीं मामूली कहासूनी में हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

youth shot in the head, श्रीगंगानगर न्यूज
दो पक्षों की बीच खूनी संघर्ष में एक मौत
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:14 AM IST

श्रीगंगानगर. हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक के पिता ने पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसके बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है.

दो पक्षों की बीच खूनी संघर्ष में एक मौत

घटनाक्रम शिवपुर फतूही का है. गांव के पोलाराम पुत्र बुधराम मेघवाल ने रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. परिवादी के अनुसार रविवार को उसके पुत्र प्रदीप मेघवाल की बस अड्डे पर नरेंद्र गोदारा से कहासूनी हो गई थी. विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने उसे फोन किया तो उसने नरेंद्र से बात की. नरेंद्र ने धमकी देकर कहा कि दम है तो रात 9 बजे लक्ष्मीनारायण पुल पर आ जाना. रात को जब प्रदीप और उसका दोस्त नरेश उर्फ गुरी वहां पहुंचे तो छिपकर बैठे कपिल चौहान, पवन मेघवाल ने हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें. कोटा: एनसीबी ने पकड़ी 85 लाख कीमत की 2 किलो अल्प्राजोलम

आरोपी संदीप, नरेंद्र, भानु पुत्र कृष्ण लाल ने भी मारपीट की. जिसके बाद नरेंद्र गोदारा ने पिस्तौल से प्रदीप के सिर में गोली मार दी. घायल को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया और सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

हत्या के मामले में 4 आरोपियों को राउंडअप किया गया है. वहीं पुलिस ने मामले से जुडे़ विभिन्न पहलूओं पर जांच शुरू कर दी है. उधर, घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. मामली कहासूनी के बाद इतनी बड़ी वारदात होना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

श्रीगंगानगर. हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक के पिता ने पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसके बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है.

दो पक्षों की बीच खूनी संघर्ष में एक मौत

घटनाक्रम शिवपुर फतूही का है. गांव के पोलाराम पुत्र बुधराम मेघवाल ने रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. परिवादी के अनुसार रविवार को उसके पुत्र प्रदीप मेघवाल की बस अड्डे पर नरेंद्र गोदारा से कहासूनी हो गई थी. विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने उसे फोन किया तो उसने नरेंद्र से बात की. नरेंद्र ने धमकी देकर कहा कि दम है तो रात 9 बजे लक्ष्मीनारायण पुल पर आ जाना. रात को जब प्रदीप और उसका दोस्त नरेश उर्फ गुरी वहां पहुंचे तो छिपकर बैठे कपिल चौहान, पवन मेघवाल ने हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें. कोटा: एनसीबी ने पकड़ी 85 लाख कीमत की 2 किलो अल्प्राजोलम

आरोपी संदीप, नरेंद्र, भानु पुत्र कृष्ण लाल ने भी मारपीट की. जिसके बाद नरेंद्र गोदारा ने पिस्तौल से प्रदीप के सिर में गोली मार दी. घायल को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया और सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

हत्या के मामले में 4 आरोपियों को राउंडअप किया गया है. वहीं पुलिस ने मामले से जुडे़ विभिन्न पहलूओं पर जांच शुरू कर दी है. उधर, घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. मामली कहासूनी के बाद इतनी बड़ी वारदात होना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.