सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के पुराना मोटर मार्केट स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में ठहरे युवक ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार पंजाब के जलालाबाद तहसील का निवासी 23 वर्षीय युवक जसविंदर सिंह सोमवार दोपहर करीब 5 बजे पुराना मोटर मार्केट स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में आकर ठहरा. इस दौरान उसने अपना सामान रखने के बाद वह बाजार चला गया. वापस आने के कुछ ही समय बाद युवक लड़खड़ाते हुए होटल की ऊपरी मंजिल से नीचे की ओर आया और फोन पर अपने परिजनों को कीटनाशक पीने की जानकारी दी.
इस दौरान बातचीत सुनकर चोंके गेस्ट हाउस के मालिक प्रदीप शर्मा ने उसे तुरंत राजकीय चिकित्सालय भिजवाया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना सिटी पुलिस को भी दी गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची. एएसआई बिरजू सिंह ने मामले की जानकारी लेते हुए गेस्ट हाउस के कमरे का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों को सूचना दी.
पढ़ेंः बैंसला की दो टूक, कहा- सरकार हमारी मांगें पूरी करे...चांदना को लेकर कही ये बात
ASI के अनुसार मृतक जसविंदर सिंह सुबह 6 बजे से ही अपने घर से गायब था. जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.