सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के राजियासर क्षेत्र के एक गांव के निकट एक व्यक्ति की लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना 2 अगस्त देर रात की बताई गई है. वहीं ग्रामीणों ने राजियासर एसएचओ सहित थाने को लाइन हाजिर, थर्मल चौकी प्रभारी को हटाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया.
हालांकि परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार रविवार देर रात एक घर से लड़की गायब हो गई. परिजन उसे ढूढ़ने के लिए गांव के निकट पहुंचे थे. इस दौरान गांव के निकट एक जीप खड़ी थी, जिसका तेल खत्म होने के बाद आरोपी युवती को लेकर वहीं खड़े थे. युवती के परिजन ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचे तो आरोपियों ने लाठियों से हमला कर दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही युवक के अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल के बाहर धरना
जानकारी के अनुसार सुबह किसान नेता राकेश बिश्नोई के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों ने मांग है कि राजियासर एसएचओ सुरेश कस्वा सहित थर्मल चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर और हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. परिजनों ने एसएचओ पर आरोप लगाया कि रात को घटनाक्रम के बाद फोन करने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जबकि पूर्व में भी आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाए थे.
पढ़ेंः छत्तीसगढ़ की महिला का एक साल तक होता रहा शारीरिक शोषण, कलेक्टर की पहल पर पहुंचेगी अपने घर
उधर, सूचना पर डीएसपी विद्या प्रकाश मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने बताया कि 3 आरोपियों को राउंडअप पर लिया गया है. साथ ही आरोपियों से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है. इसके बाद परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमति जताई. वहीं पूर्व विधायक गंगाजल मील और नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा भी अस्पताल पहुंचे.