श्रीगंगानगर. साल 2005 में मात्र 5 हजार रुपए से दो युवाओं ने मिलकर कारोबार की शुरूआत की. 14 साल के बाद उनकी इस कंपनी में 40 और लोगों को भी रोजगार दिया है. जो लगातार मुनाफे में चल रही है. मध्यम वर्गीय परिवार और खराब आर्थिक हालातों के बावजूद हार नहीं मानी और जो सपना इन्होंने देखा, उन्हें आखिरकार पूरा कर दिखाया और बन गए युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल.
दरअसल यह कहानी है एक ऐसे परिवार की, जिसका मुखिया हनुमान प्रसाद खाने-पीने से जुड़े आइटम बनाने में तो माहिर थे, लेकिन घर की आर्थिक हालत पस्त होने के कारण मात्र 3 हजारी की नौकरी करने पर मजबूर थे. इसके बाद वक्त ने करवट बदली और जब हनुमान के बेटे पढ़-लिख गए तो घर को हालातों को सुधारने के लिए अपने ग्लैमरस सपने को छोड़कर पिता की मदद को आगे आए. उन्होंने पापा के साथ एक योजना बनाई कि क्यों ना खुद का कोई आइटम तैयार करके बाजार में बेचा जाए. फिर क्या था, तीनों ने मिलकर घर पर ही मात्र 5 हजार रुपए जमा करके अपना खुद का बिजनेस शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- झुंझुनू: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कैलेंडर का कलेक्टर ने किया विमोचन
पिता के हाथों में है स्वाद का खजाना
यह बात सन् 2005 की है. पिता नमकीन, स्वीट आईट्म बनाने के बेहतरीन कलाकार थे ही. इसके बाद दोनों बेटों ने पिता के बनाए गए इन आइटमों को बाजार में ब्रांडिंग करके बेचना शुरू कर दिया. समय के साथ बाजार में इनके आइटम की डिमांड बढ़ती गई. फिर तीनों ने मिलकर घर से बाहर किराए की जगह ली और अपने काम को थोड़ा और विस्तारित किया.
इस प्रकार बना 'विशाल फूड प्रोड्क्ट'
इसके बाद इनकी तो जैसे गाड़ी चल ही पड़ी. धीरे-धीरे बाजार में बढ़ते ग्राहकों की बढ़ती डिमांड के चलते माल की क्वालिटी में नई-नई प्रयोग किए जाने लगे. तेजी से बढ़ते व्यवसाय को देखते हुए इन्होंने 'विशाल फूड प्रोडक्ट' के नाम से रजिस्ट्रेशन करवा लिया और अपना बनाया सामान दूसरे राज्यों में भी भेजना शुरू कर दिया. बेहतरीन क्वालिटी के कारण ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी. ज्यादा माल तैयार करने के लिए इन्हें अब कारीगरों और हेल्परों की जरूरत थी, तो वो भी रख लिए गए.
यह भी पढ़ें- हिसारः एक महीने में गौशालाओं में 529 गायों ने तोड़ा दम, क्या है वजह ?
40 लोगों को मिला रोजगार
जुगल किशोर की मानें तो आज के युवाओं को सरकारी नौकरियों के पीछे लोगों को दौड़ने की बजाय खुद का रोजगार करके आत्मनिर्भर बनना चाहिए. सरकार की ओर से मिलने वाली मदद से युवा न केवल अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं, बल्कि अनेक लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं. जुगल ने कहा कि मैं भी कभी खुद भी सरकारी नौकरी करना चाहता था, पर वक्त बदला और सोच भी और आज मैं न सिर्फ अपना घर चला रहा हूं, बल्कि हमारे इस कंपनी से 40 और भी घरों का पेट पलता है.
'विशाल फूड प्रोडक्ट' के नाम से बाजार में बिक रहे इनके बनाए आइटमों की क्वालिटी बेहतर मानी जाती है. यही कारण है कि जुगल किशोर को कुछ दिन पहले जयपुर में राजस्थान सरकार की ओर से 'राजस्थान राज्य स्तरीय निर्यात और उद्योग रत्न' पुरस्कार से युवा उद्यमी का खिताब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया है. साथ ही राज्य उद्योग रत्न अवार्ड व्यवसाय के टर्नओवर में उत्कृष्ट वृद्धि हेतु सूक्ष्म उद्योग श्रेणी में सरकार ने एक लाख रुपए की राशि का चेक, राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर जयपुर में सम्मानित भी किया गया है.
यह भी पढ़ें- साल 2020 में आज से गूंजेंगी शहनाइयां, पूरे वर्ष क्या रहेगा शुभ मुहूर्त जानिए...
युवा उद्यमियों में नं. 1 पर जुगल किशोर
यह अवार्ड राज्य में 8 उद्यमियों को मिला है. जिसमें जुगल किशोर राजस्थान के सबसे युवा व्यवसायी के रूप में उभर कर सामने आए हैं. परिवार के सदस्यों के गजक निर्माण से शुरुआत करके मात्र 14 साल के अंदर राजस्थान की सर्वोच्च क्वालिटी में श्रीगंगानगर का नाम रोशन किया है. इनके प्रोडक्ट गजक, नमकीन, कोकोनट, पेड़े और सभी प्रकार के उत्पाद देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई किए जाते हैं. ईटीवी भारत जुगल और उनके परिवार के इस जज्बे को सलाम करता है.