सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). खेत में सरसों की फसल निकालते समय मंगलवार को थ्रेसर में श्रमिक के हाथ का पंजा आने वह घायल हो गया. श्रमिक को निजी वाहन से ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. जहां ऑपरेशन के दाैरान उसका पंजा काटना पड़ा.
जानकारी के अनुसार गांव रंगमहल निवासी अनिल (18) पुत्र ओपेंद्र केंद्रीय राज्य फार्म स्थित खेत में थ्रेसर से सरसों निकाल रहा था. सरसों की ढेरियां मशीन में डालते समय श्रमिक अनिल के हाथ का पंजा मशीन में आ गया. शाेर सुनकर आसपास कार्य करने वाले लाेगाें ने थ्रेसर रूकवाया और श्रमिक को सरकारी अस्पताल के ट्रोमासेंटर में भर्ती करवाया.
यहां डॉ. उग्रसेन सारस्वत ने मरीज का ऑपरेशन किया. डॉक्टर के अनुसार मशीन में आने से हाथ का पंजा बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जिसे ऑपरेशन के दौरान पंजा काटना पड़ा. ऑपरेशन के बाद श्रमिक की हालत ठीक है.
यह भी पढ़ें : दौसा: मानव से पहले 'मानवता' को मार रहा है CORONA, दम तोड़ते बुजुर्ग की किसी ने नहीं की मदद
वहीं डॉक्टर उग्रसेन ने बताया कि श्रमिक को रेफर किया जाना था. लेकिन लॉकडाउन के चलते इसका यही सूरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा फिलहाल श्रमिक की हालत में काफी सुधार है.