सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). शहर से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 62 पर बुधवार को बाइक सवार एक युवक और दो महिलाएं ट्रक की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गए. दुर्घटना में जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, एक महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
डीएसपी विद्याप्रकाश ने बताया कि मानकसर के ईंट के भट्टे पर काम करने वाले 30 साल के घनश्याम सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 7 से 2 महिलाओं शारदा देवी और राधादेवी को बाइक पर बैठाकर भट्टे पर ले जा रहा था. इसी दौरान उसने खेजड़ी मंदिर मोड़ और राजकीय कॉलेज के बीच हाईवे जर्जर होने के कारण बाइक को गलत दिशा से ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया. तभी सड़क किनारे पड़ी मिट्टी में बाइक अनियंत्रित हो गई.
जिससे एक महिला ट्रक की तरफ गिर गई. जबकि बाकी दोनों विपरीत दिशा में गिर गए. सड़क पर गिरते ही महिला साइड से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गई. जिसकी वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राहगीरों ने युवक घनश्याम और राधादेवी को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भिजवा दिया.
ये भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर: राशन कार्ड से मृतक और दोहरे नामों को हटाने का काम जारी
हादसा इतना भीषण था कि देखने वाले भी घबरा गए. सूचना मिलते ही डीएसपी विद्याप्रकाश और सिटी पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही ट्रक के टायरों के बीच फंसे महिला के विक्षिप्त शव को टायर खुलवाकर लोगों की मदद से बाहर निकलवाया और मोर्चरी में रखवाया. डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.