ETV Bharat / state

फायरिंग रेंज से निकली गोली से महिला की मौत, पुलिस और परिजनों के बीच सहमति के बाद प्रदर्शन खत्म - महिला के सिर में गोली लगने से मौत

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में स्थित फायरिंग रेंज से निकली एक गोली से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस और परिजनों के बीच सहमति के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.

woman died as bullet hit her from firing range
फायरिंग रेंज से निकली गोली से महिला की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 11:06 PM IST

फायरिंग रेंज से निकली गोली से महिला की मौत

रायसिंहनगर. फायरिंग रेंज में पुलिस की ओर से किए जा रहे अभ्यास के दौरान खेत में काम कर रही एक महिला के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों ने शव को मिनी सचिवालय के बाहर रखकर धरना शुरू कर दिया. करीब 5 घंटे बाद पुलिस और परिजनों के बीच सहमति बनने के बाद शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गंगानगर व अनूपगढ़ पुलिस की संयुक्त चांदमारी के दौरान यह घटना हुई थी. जिसके बाद परिजनों के साथ वार्ता की गई है. जिसमें मृतका पति को नौकरी व आर्थिक सहायता देने पर सहमति बनी है. मिली जानकारी के अनुसार गांव रामजीवाला निवासी लाजवंती पत्नी श्रवण कुमार नायक उम्र 35 साल अपने खेत में हरा चारा लेने गई थी. इसी दौरान खेत के पास में ही स्थित फायरिंग रेंज में पुलिस के जवानों का अभ्यास चल रहा था.

पढ़ें: Rajasthan Big News : सेनाभ्यास के दौरान दागी गई 3 मिसाइल गिरी, दो का मलबा मिला

फायरिंग के अभ्यास के दौरान गोली उक्त महिला के सिर में जा लगी. जिससे वह गंभीर घायल हो गई. परिजनों ने महिला को चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को चिकित्सालय से उठाकर मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार के समक्ष रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

फायरिंग रेंज से निकली गोली से महिला की मौत

रायसिंहनगर. फायरिंग रेंज में पुलिस की ओर से किए जा रहे अभ्यास के दौरान खेत में काम कर रही एक महिला के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों ने शव को मिनी सचिवालय के बाहर रखकर धरना शुरू कर दिया. करीब 5 घंटे बाद पुलिस और परिजनों के बीच सहमति बनने के बाद शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गंगानगर व अनूपगढ़ पुलिस की संयुक्त चांदमारी के दौरान यह घटना हुई थी. जिसके बाद परिजनों के साथ वार्ता की गई है. जिसमें मृतका पति को नौकरी व आर्थिक सहायता देने पर सहमति बनी है. मिली जानकारी के अनुसार गांव रामजीवाला निवासी लाजवंती पत्नी श्रवण कुमार नायक उम्र 35 साल अपने खेत में हरा चारा लेने गई थी. इसी दौरान खेत के पास में ही स्थित फायरिंग रेंज में पुलिस के जवानों का अभ्यास चल रहा था.

पढ़ें: Rajasthan Big News : सेनाभ्यास के दौरान दागी गई 3 मिसाइल गिरी, दो का मलबा मिला

फायरिंग के अभ्यास के दौरान गोली उक्त महिला के सिर में जा लगी. जिससे वह गंभीर घायल हो गई. परिजनों ने महिला को चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को चिकित्सालय से उठाकर मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार के समक्ष रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

Last Updated : Dec 6, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.