श्रीगंगानगर. श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व को इस बार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में सिख संगत ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में एक महीने तक चलने वाले अलग-अलग कार्यक्रमो की शुरुआत भी हो गई है. रविवार को नानक दरबार गुरुद्वारा से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.
इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में साधु संतों ने भाग लिया. गुरुद्वारा नानक दरबार से शुरू हुई प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस गुरुद्वारा नानक दरबार पहुंची. वहीं आयोजन के मुताबिक हर रोज अलग-अलग जगहों से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा. 6 अक्टूबर से शुरू हुई प्रभात फेरी 10 नवम्बर तक लगातार चलेगी. वहीं 11 नवम्बर को जिलेभर की साध संगत के साथ शहर में नगर कीर्तन निकाला जाएगा.
पढ़े: अलवर में युवक को पहले फेसबुक पर दी धमकी, फिर कर दी थी फायरिंग, अब पकड़े गए तीनों आरोपी
हिंदुस्तान के कोने-कोने से होते हुए अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन श्रीगंगानगर की धरती पर पहुंचेगा. यह वह पल होगा जिसकी शब्दों में पिरोना शायद ही किसी के बस की बात हो. साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाश पूर्व को समर्पित यह अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का समापन 14 नवंबर को किया जाएगा. इस नगर कीर्तन को लेकर सिख संगत काफी उत्साहित भी है. उनमें इस पवित्र और ऐतिहासिक नगर कीर्तन के दर्शनों के लिए बेसब्री भी देखने को मिल रही है.
पढ़े: अलवर मंडी में कश्मीरी सेव की आवक शुरू, गुजरात से आ रहा है पपीता
इस अवसर पर श्रीगंगानगर और आसपास के जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों सिख संगत श्री गंगानगर पहुंच कर, श्री गुरु नानक देव जी के अस्त्र-शस्त्र और बाबा का दर्शन करेंगे. वहीं श्रीगंगानगर में गुरु नानक देव जी के स्वागत सत्कार करने के लिए यहां की सिख संगत ने रविवार से प्रभात फेरी निकालनी शुरू कर दी है.