सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). 7 एसजीएम से सरदारगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क पर अवैध रूप से मिट्टी परिवहन हो रहा है. जिसके कारण सड़क पर मिट्टी उड़ती रहती है. ऐसे में मिट्टी परिवहन पर रोक लगाने और सड़क पर उड़ती मिट्टी से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि 7 एसजीएम के आसपास अनेकों ईंट के भठ्ठे हैं. भठ्ठों के मालिकों गांव के खेतों से अवैध रूप से मिट्टी खनन कर गांव की गलियों से उसका परिवहन कर रहे हैं. इससे गांव की मुख्य सड़कों मिट्टी से अटी पड़ी हैं. जिससे गांव सहित आसपास की ढाणियों के लोग प्रदूषण से परेशान हैं. हवा में उड़ती इस दम घोंटू मिट्टी के कारण वृद्धजनों को सांस लेने में परेशानी होती है. ऐसे में ग्रामीणों ने बुधवार को प्रशासन से अवैध मिट्टी परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है.
ये भी पढे़ंः श्रीगंगानगर: बिजली-पानी के कनेक्शन देने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
वहीं, ग्रामीणों के धरने और जाम की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण समस्या के समाधान की मांग पर अड़ गए. तब प्रशिक्षु आरपीएस रोहित सांखला मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. वार्ता में ईंट भट्टा यूनियन अध्यक्ष रामकुमार भांभू को धरना स्थल पर बुलाया गया. प्रशिक्षु आरपीएस ने ईंट भट्टा यूनियन अध्यक्ष भांभू को 4 दिन में सड़क पर गिरी मिट्टी को हटाने सहित अवैध मिट्टी परिवहन को बंद करने के आदेश दिए. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क से धरना उठाया.